कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी और शिखर धवन की अर्द्धशतकीय पारी से पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लिया.


टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे पूरी तरह से बेबस नजर आई और 38 ओवर में 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 14.5 ओवर शेष रहते ही डकवर्थ लुईस के द्वारा दिए गए निर्धारित 156 रनों के लक्ष्य को पूरा कर लिया.


भारत के लिए सबसे अधिक शिखर धवन ने 75 रनों की पारी खेली. धवन ने 103 गेंदों सामना करते हुए छह चौके लगाए. धवन के अलावा कप्तान कोहली ने 59 गेंदों का सामना करते हुए रन 45 बनाए जिसमें तीन चौका शामिल था.


इससे पहले कुलदीप यादव(4/39), मोहम्मद शमी(3/19) और युजवेन्द्र चहल(2/43) की शानदार गेंदबाज़ी की मदद से भारत ने पहली पारी में ही मैच पर अपनी पकड़ बना ली थी. न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने मेज़बान टीम को 38 ओवर में 157 रनों पर ढेर कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.


पारी की शुरुआत में ही मोहम्मद शमी ने पहले तीन ओवरों में दोनों ओपनर्स को आउट कर टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई. शमी ने आज बेहतरीन गेंदबाज़ी की और उन्होंने ये दोनों विकेट अपनी पहली नौ गेंदों में ही झटक लिए. पहले ओवर में उन्होंने मार्टिन गुप्टिल(5 रन) को बोल्ड कर बाहर भेजा. वहीं दूसरे ओवर में उन्होंने कॉलिन मुनरो(9 रन) को भी जमने का मौका नहीं दिया.


इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर से मेज़बान टीम को उम्मीदें थीं. दोनों बल्लेबाज़ टीम को 52 के स्कोर तक भी लेकर गए. लेकिन इसके बाद युजवेन्द्र चहल की फिरकी पर किवी बल्लेबाज़ नाचना शुरु हुए. पहले उन्होंने रॉस टेलर(24 रन) को अपनी ही गेंद पर लपक लिया. इसके बाद उन्होंने 11 के स्कोर पर लैथम को भी इसी अंदाज़ में चलता किया.


वहीं एक छोर पर कप्तान केन विलियमसन जमे रहे. जबकि दूसरे छोर पर बल्लेबाज़ आया राम-गया राम बनकर जाते रहे. निकल्स ने कप्तान का साथ देकर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया ही था कि केदार जाधव की गेंद पर कुलदीप की शानदार कैच से निकल्स भी चलते बने. उन्होंने 17 गेंदों का सामना किया 12 रन बनाए.


इसके बाद शमी ने सैंटनर(14 रन) को आउट कर अपना तीसरा विकेट पूरा किया. इस दौरान न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शुरुआत में मिले जीवनदान का फायदा उठाया और अपना 36वां अर्धशतक पूरा किया.


लेकिन 146 के स्कोर पर उनके सब्र का बांध भी टूट गया और वो कुलदीप यादव की गेंद पर विजय शंकर को कैच थमा बैठे. विलियमसन ने 81 गेंदों में 7 चौकों के साथ 64 रन बनाए. इसके बाद तो मानो न्यूज़ीलैंड की पारी धराशायी हो गई. ब्रेसवेल(7 रन) और फर्ग्यूसन(0 रन) भी जल्दी-जल्दी चलते बने. आखिर में बोल्ट को स्लिप में कैच करवाकर कुलदीप ने चौथा विकेट भी पूरा किया.


शमी ने 6 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं कुलदीप यादव ने अपने पूरे 10 ओवर के स्पेल में 39 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. जबकि चहल ने 10 ओवरों में 43 रन दिए 2 अहम विकेट चटकाए थे.