INDVsNZ 1st ODI Live Score: शुरुआती झटकों के बाद अय्यर की पारी से संभला भारत, न्यूजीलैंड को दिया 348 का लक्ष्य
LIVE
![INDVsNZ 1st ODI Live Score: शुरुआती झटकों के बाद अय्यर की पारी से संभला भारत, न्यूजीलैंड को दिया 348 का लक्ष्य INDVsNZ 1st ODI Live Score: शुरुआती झटकों के बाद अय्यर की पारी से संभला भारत, न्यूजीलैंड को दिया 348 का लक्ष्य](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/05053537/indVSNZ.jpg)
Background
IND vs NZ Live Cricket Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला सेडन पार्क स्टेडियम में अब से कुछ घंटे बाद खेला जाएगा. दोनों टीमें वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी. एक तरफ जहां भारतीय टीम टी-20 सीरीज की लय को बरकरार रखना चाहेग, वहीं दूसरी ओर कीवी टीम टी-20 सीरीज में मिली हार को भूलकर आगे बढ़ने पर ध्यान देगी. भारत ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से मात दी थी. भारत ने टी-20 सीरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था. टीम की बल्लेबाजी, गेंदबाजी से लेकर फिल्डिंग तक सब ठीक रहा था.
हालांकि, भारतीय टीम वनडे सीरीज में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है. टीम एक नई सलामी जोड़ी -पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल के साथ मैदान पर उतरेगी. न्यूजीलैंड आने से पहले ही शिखर धवन चोटिल हो गए थे और पांचवें टी-20 में रोहित शर्मा भी पिंडली में चोट लगा बैठे थे. धवन के स्थान पर पृथ्वी और रोहित के स्थान पर मयंक को अवसर दिया गया है. दोनों युवा खिलाड़ी इस मौके को भुनाना चाहेंगे. इस कारण पृथ्वी और मयंक को वनडे में पदार्पण करने का मौका मिलेगा. भारती कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले कहा, "पृथ्वी टीम में हैं और वह उस खिलाड़ी के साथ पारी की शुरुआत करेंगे जो रोहित के विकल्प के तौर पर टीम में आएगा."
रोहित शर्मा के स्थान पर टीम में मयंक अग्रवाल
रोहित शर्मा के स्थान पर चयनकर्ताओं ने मयंक अग्रवाल को चुना है. एक बार फिर मध्यक्रम की परीक्षा होगी. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया. टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी बात है कि विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेय्यस अय्यर शानदार फॉर्म में हैं. गेंदबाजी में बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद शमी से टी-20 जैसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. कीवी कप्तान केन विलियम्सन के बाहर होने के बाद उसकी बल्लेबाजी कमजोर दिख रही है. कप्तानी की जिम्मेदारी टॉम लाथम संभालेंगे.
टीमें (संभावित) :
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मनीश पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर.
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), कोलिन डी ग्रांडहोम, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैम्सन, स्कॉट कुगलेजिन, जेम्स नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. भारत ने 10वां ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं. इस समय श्रेयस अय्यर और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं. श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने अभी तक 12.5 के स्ट्राइक रेट से 1 रन बनाये हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. रॉस टेलर 75 गेंदों पर 101 और जेम्स नीशम 11 गेंदों पर 8 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 44 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 323 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 4.2 के रन रेट से रन बनाने होंगे
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. विराट कोहली 10 गेंदों पर 6 और श्रेयस अय्यर 4 गेंदों पर 0 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह के ओवर में आये कुल 4 रन, न्यूज़ीलैंड ने अब तक 45 ओवर में कुल 327 रन बना लिये हैं. रॉस टेलर और जेम्स नीशम ने अभी तक 89.47 के स्ट्राइक रेट से 19 गेंदों पर 17 रन बनाये हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 1st ODI मैच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर 6 गेंदों पर 0 और विराट कोहली 14 गेंदों पर 7 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने अभी तक 36.84 के स्ट्राइक रेट से 19 गेंदों पर 7 रन बनाये हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)