नई दिल्ली: वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम की नजरें बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी जीत हासिल करने पर हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में अपना रिकार्ड सुधारना चाहेगी. यह सीरीज एक तरफ जहां श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज जैसे युवा खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगी तो वहीं आशीष नेहरा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अंत की गवाह बनेगी. नेहरा इस मैच के बाद टी-20 मैचों से संन्यास लेंगे.


इसके साथ ही अगर टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड को 3-0 से हरा देती है तो फिर भारतीय टीम रैंकिंग में 5वें पायदान से दूसरे पायदान पर आ जाएगी.


भारत इस सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज जीत कर आ रहा है. ऐसे में मौजूदा फॉर्म को देखें तो मेजबान टीम का पलड़ा ही किवी टीम पर भारी लग रहा है.


लेकिन खेल के इस प्रारूप में किवियों ने हमेशा ही भारत को शिकस्त दी है. टी-20 विश्व कप और अन्य सीरीज मिलाकर भारतीय टीम कभी भी न्यूजीलैंड से टी-20 मैच नहीं जीत पाई.


वनडे सीरीज में भी उसने भारत को अच्छी खासी टक्कर दी थी. ऐसे में मेजबान उसे हल्के में लेने की कोशिश तो बिल्कुल नहीं करेंगे.


टी-20 के लिहाज से किवी टीम के पास कई अच्छे मैच विजेता खिलाड़ी हैं. कप्तान केन विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस जैसे बल्लेबाज हैं. वहीं अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर को टी-20 सीरीज के लिए टीम में वापस बुलाया गया है. वह चोटिल टोड एस्ले के स्थान पर टीम में आए हैं. टेलर के आने से निश्चित ही किवी टीम की बल्लेबाजी और मजबूत होगी.


ट्रेंट बोल्ट के रूप में उसके पास ऐसा गेंदबाज है जो भारतीय सरजमीं पर मेजबानों पर हावी रहा है . हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज इसका उदहारण है.


लेग स्पिनर ईश सोढ़ी के आने से उसे और मजबूती मिली है. भारत की मेजबानी में पिछले साल खेले गए टी-20 विश्व कप में सोढी ने भारत को एकतराफ मात दी थी.


फिरोज शाह कोटला की विकेट कुछ हद तक गेंदबाजों की मददगार रहती है. अगर विकेट में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किए तो बड़े स्कोर का मैच मुमकिन होना मुश्किल होगा.


किवी टीम के कई खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलते हैं. इसका फायदा भी उन्हें मिल सकता है.


वहीं दूसरी तरफ भारत पूरी तरह से तैयार तो लग रही है. नेहरा का यह आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा. पूरी संभावना है कि इस वरिष्ठ गेंदबाज को अंतिम एकदाश में जगह मिलेगी.


देखना यह होगा कि नेहरा के स्थान पर किसे बाहर बिठाया जाएगा. जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार दोनों में से कोई एक गेंदबाज अंतिम एकादश से बाहर जा सकता है.


स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को देखा जा सकता है.


वहीं बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा, शिखर धवन, कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पांड्या दिनेश कार्तिक के कंधों पर होगी.


वनडे टीम का नियमित हिस्सा केदार जाधव इस सीरीज में नहीं हैं. ऐसे में उनकी जगह श्रेयस अय्यर को पदार्पण करने का मौका मिल सकता है.


टीमें: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आशीष नेहरा.


न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर, ट्रेंट बाउल्ट, टॉम ब्रूस, कोलिन डी ग्रांडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, एडम मिलने, कोलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर).