एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ 1st T20: टीम इंडिया ने इस साल विदेश में जीता अपना पहला टॉस, टीम कर रही है गेंदबाजी, सैमसन, सैनी बाहर
पिछले साल के टी20 सीरीज की बात करें तो न्यूजीलैंड ने भारत को 2-1 से हरा दिया था. वहीं श्रीलंका दौरे पर भी न्यूजीलैंड की टीम 2-1 से सीरीज जीतने में कामयाब रही थी.
भारतीय और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच की शुरूआत ऑकलैंड में हो चुकी है यहां विराट कोहली ने विदेश में इस साल का अपना पहला टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड ने पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में सेमीफाइनल में भारत को मात दे उसके विश्व कप जीतने के अभियान को रोक दिया था. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने हालांकि साफ कह दिया है कि इस दौरे पर कीवी टीम से बदला लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. लेकिन कहीं न कहीं ये टी20 सीरीज भारत के लिए अहम होगी. क्योंकि इसी साल ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड टी20 मुकाबला खेला जाना है.
पिछले साल के टी20 सीरीज की बात करें तो न्यूजीलैंड ने भारत को 2-1 से हरा दिया था. वहीं श्रीलंका दौरे पर भी न्यूजीलैंड की टीम 2-1 से सीरीज जीतने में कामयाब रही थी. और इंग्लैंड में 2-2 से ये सीरीज बराबर हो गई. भारतीय टीम की अगर बात करें तो टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हैं और टीम के साथ न्यूजीलैंड नहीं आए हैं जिसमें शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या और दूसरे. ऐसे में टीम इंडिया का बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है. गेंदबाजी में बुमराह को एक बार फिर परखने का मौका मिलेगा क्योंकि टी-20 टीम में कुछ युवा गेंदबाज भी हैं जो विश्व कप टीम में जगह बना सकते हैं. जसप्रीत बुमराह चोट के बाद लौटकर उतने प्रभावी नहीं दिख रहे हैं जितने वो हुआ करते थे. दोनों टीमें भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर. न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर.Captain @imVkohli wins the toss and elects to bowl first in the 1st T20I against New Zealand. pic.twitter.com/6NEIvq83w0
— BCCI (@BCCI) January 24, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बिजनेस
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion