IND vs NZ 1st Test: कानपुर में भारत के तीसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन सकते हैं अश्विन
India vs New Zealand 1st Test: कानपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में रविचंद्र अश्विन भारत के तीसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन सकते हैं.

India vs New Zealand Kanpur Test: 25 नवंबर से कानपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अश्विन पांच विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में भारत के तीसरे सबसे सफल तेज़ गेंदबाज़ बन सकते हैं.
बता दें कि अश्विन के नाम 79 टेस्ट में 24.56 की औसत से 413 विकेट हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 रहा है. अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 30 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं.
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अनिल कुंबले ने सबसे ज्यादा 619 विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में भारत को 1893 विश्व कप जिताने वाले कपिल देव दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 131 टेस्ट में 434 विकेट लिए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह हैं. भज्जी के नाम 103 टेस्ट में 417 विकेट हैं. वहीं अश्विन 413 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं.
कानपुर में नई गेंद संभाल सकते हैं अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने मंगलवार को कानपुर में नेट अभ्यास के दौरान नई गेंद से गेंदबाजी की, जिससे माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में ग्रीन पार्क की स्पिनरों की मददगार पिच पर यह वरिष्ठ भारतीय ऑफ स्पिनर गेंदबाजी का आगाज कर सकता है.
अश्विन इससे पहले भी टेस्ट मैचों में नई गेंद साझा कर चुके हैं. उन्होंने 33 टेस्ट मैचों की 39 पारियों में नई गेंद साझा की है. इनमें से 15 मौकों पर उन्होंने पारी का पहला ओवर किया. इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की दोनों पारियों में अश्विन ने नई गेंद साझा की थी जबकि अहमदाबाद में दूसरी पारी में अक्षर पटेल के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

