India vs New Zealand Kanpur Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन मेज़बान टीम इंडिया के नाम रहा. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने चार विकेट खोकर 258 रन बना लिए. स्टम्प्स के समय अपना पहला टेस्ट खेल रहे श्रेयस अय्यर 75* और रविंद्र जडेजा 50* रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं न्यूजीलैंड के लिए तेज़ गेंदबाज काइल जैमीसन ने 47 रन देकर तीन विकेट झटके.


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम को 21 रनों पर पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल 28 गेंदो में दो चौकों की मदद से 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जैमीसन ने पवेलियन भेजा. लंच तक भारत ने सिर्फ एक विकेट गंवाया था.


इसके बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि, 82 के कुल स्कोर पर गिल 52 रन बनाकर आउट हुए. इसके कुछ देर बाद ही शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे पुजारा भी 88 गेंदो में 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.


106 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कुछ शानदार शॉट्स खेले. लेकिन रहाणे 35 रन बनाकर बोल्ड हो गए. भारतीय टीम 146 रनों पर चार विकेट खोकर मुश्किल में दिख रही थी. ऐसे में डेब्यू टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन पारी खेलकर टीम को संकट से उबारा. साथ ही रविंद्र जेडजा ने भी उनका बखूबी साथ दिया. 


अय्यर 136 गेंदो में सात चौको और दो छक्को की मदद से 75 और जडेजा 100 गेंदो में छह चौको की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद हैं. कीवी टीम के लिए जैमीसन ने तीन विकेट लिए. वहीं टिम साउथी को एक सफलता मिली.