India vs New Zealand 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच हैमिल्टन में खेला गया. लेकिन यह मुकाबला बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका और रद्द कर दिया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 12.5 ओवरों में 89 रन बनाए. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे थे. लेकिन बारिश ने उनकी दमदार पारी पर पानी फेर दिया. शुभमन गिल 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाकर नाबाद रहे.
न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले के लिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जबकि भारतीय टीम को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. टीम इंडिया ने मैच रद्द होने तक 12.5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए. भारत के लिए शिखर धवन और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. धवन 3 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन शुभमन ने अहम पारी खेली. उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 45 रन बनाए. शुभमन ने 4 चौके और एक छक्का भी लगाया.
नंबर 3 पर बैटिंग करने पहुंचे सूर्यकुमार ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे थे. लेकिन बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया. सूर्या ने 25 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 34 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 छक्के और 2 चौके शामिल रहे.
न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 4 ओवरों में 20 रन देकर एक विकेट लिया. टीम के लिए मिचेल सेंटरन काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 1 ओवरों में 9 रन लुटाए. माइकल ब्रेसवेल ने 2 ओवरों में 18 रन दिए. टिम साउदी ने 3 ओवरों में 12 रन दिए. जबकि लॉकी फर्ग्यूसन ने 2.5 ओवरों में 24 रन दिए.
यह भी पढ़ें : VIDEO: बादशाह के गाने 'काला चश्मा' पर धोनी-पांड्या ने किया जमकर डांस, वायरल हो रहा वीडियो