IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला ईडन पार्क,ऑकलैंड में खेला गया. इस मैच में कीवी टीम की तरफ से 25 वर्षीय काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) ने वनडे में डेब्यू किया. इस मुकाबले में भारत की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए. जवाब में 274 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 48.3 ओवर में 251 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने ये मुकाबला 22 रनों से अपने नाम कर लिया और तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.


दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से डेब्यू करने वाले काइल जैमीसन ने जरूरत के समय बल्ले से बेहतरीन योगदान देते हुए रॉस टेलर का साथ दिया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इसके बाद जैमीसन ने फिर गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करके न्यूजीलैंड की जीत में अहम योगदान दिया. डेब्यू मैच में जैमीसन ने नाबाद 25 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में 10 ओवरों में 42 रन देकर 2 विकेट झटके. इसमें नवदीप सैनी का विकेट भी शामिल है वो भी तब जब सैनी, रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर भारत को जीत के करीब ले जा रहे थे.


काइल जैमीसन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैच ऑफ द मैच' के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मैच के बाद जैमीसन ने कहा, "मैं इस काफी खुश हूं. मैं इस पल में बह रहा हूं. यह बहुत आसान था. हम सिर्फ 50 ओवरों तक खेलने की कोशिश कर रहे थे. मेरी कोशिश टेलर के साथ विकेट पर खड़े रहने की थी."अपनी बॉलिंग के बारे में जैमीसन ने कहा, "पहला विकेट हासिल करके जो आराम मिला वो बेहतरीन था. मैंने ज्यादा रन भी नहीं दिए. इंटरनेशनल क्रिकेट काफी दबाव वाला है लेकिन इसमें मजा आता है."


ये भी पढ़ें:


अंडर-19 वर्ल्डकप: भारत और बांग्लादेश के बीच खिताबी मुकाबला कल, टीम इंडिया पांचवीं बार जीतना चाहेगी टूर्नामेंट