IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड दूसरे वनडे से पहले आया हाई कोर्ट का फैसला, टिकटों की कालाबाजारी का लगा था आरोप
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस समय भारत दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा.
![IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड दूसरे वनडे से पहले आया हाई कोर्ट का फैसला, टिकटों की कालाबाजारी का लगा था आरोप india vs new zealand 2nd odi tickets black marketing high court decision indore odi IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड दूसरे वनडे से पहले आया हाई कोर्ट का फैसला, टिकटों की कालाबाजारी का लगा था आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/31/f4eab8d558298420ddb68f8c4f2118a7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs New Zealand Tickets Black Marketing: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस समय भारत दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा. इस मैच से पहले सीरीज के तीसरे वनडे को लेकर बवाल मचा हुआ है. दरअसल, भारत-न्यूजीलैंड के बीच 24 जनवरी को इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे वनडे के टिकटों की कालाबाजारी को लेकर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में याचिका डाली गई थी. अब दूसरे वनडे से पहले हाई कोर्ट ने इस पर फैसला दिया है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीसरा वनडे खेला जाना है. इसी मैच के टिकटों को लेकर कालाबाजारी का आरोप लगा था. लेकिन मैच की टिकेटों की बिक्री में गड़बड़ी को लेकर दायर जनहित याचिका मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है. इसके साथ ही हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर 25000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
एमपी हाई कोर्ट ने कहा है कि याचिकाकर्ता ने आरोपों की प्रामाणिकता जांचे बगैर केवल लोकप्रियता हासिल करने के लिए याचिका दायर की थी. कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड, मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ और राज्य सरकार के खिलाफ दायर जनहित याचिका में आरोप लगाया कि आगामी भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री में गड़बड़ी और इनकी कालाबाजारी की गई, जिससे सरकारी खजाने को कर राजस्व का नुकसान भी पहुंचा.
हालांकि, मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ की ओर से इन आरोपों को खारिज करते हुए हाई कोर्ट में दलील दी गई कि यह याचिका सिर्फ एक सांध्य दैनिक में छपी खबर के आधार पर दायर की गई है. अदालत ने अपने फैसले में कहा कि याचिकाकर्ता ने प्रतिवादियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों की प्रामाणिकता की पुष्टि किए बगैर जनहित याचिका दायर की. उसने अपने आरोपों के समर्थन में कोई दस्तावेज भी पेश नहीं किए. इस याचिका को सिर्फ लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से दायर किया गया.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)