(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ Live: भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स
IND vs NZ Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जाएगा. दोनों टीमें के बीच यह मुकाबला 08 फरवरी शनिवार को खेला जाएगा.
India vs New Zealand 2nd ODI Live: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद भारतीय टीम को मात झेलनी पड़ी थी. अब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें शनिवार, 08 फरवरी को ईडन पार्क मैदान पर दूसरे वनडे में आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम अगर सीरीज बचाना चाहती है तो उसे हर हाल में दूसरा वनडे मैच जीतना होगा. वहीं कीवी टीम किसी भी कीमत पर नहीं चाहती होगी कि आखिरी मैच निर्णायक बने. न्यूजीलैंड की टीम दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. सेडन पार्क में भारत ने 347 रनों का स्कोर खड़ा किया था और न्यूजीलैंड ने इसे हासिल भी कर लिया था. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त ले ली थी.
पहले वनडे में भारत की गेंदबाजी कमजोर रही थी जो विशाल स्कोर का बचाव नहीं कर पाई. पहले वनडे मैच में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने जमकर रन लुटाए थे तो वहीं अनुभवी रॉस टेलर के सामने मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. भारतीय टीम पहले वनडे से सबक लेकर दूसरे वनडे में वह गलतियां नहीं दोहराना चाहेगी. रॉस टेलर ने नाबाद रहते हुए कीवी टीम को जीत दिलाई थी. उन्हें इसमें हेनरी निकोलस, कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम का भी अच्छा साथ मिला था. यह लाथम और टेलर की जोड़ी ही थी जिसने मध्य के ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी कर भारत की गिरफ्त से मैच छीन लिया था.
इन दोनों बल्लेबाजों ने मार्टिन गुप्टिल और निकोलस द्वारा दी गई बेहतरीन शुरुआत पर पारी बुनी थी. भारतीय गेंदबाजों के लिए यह चारों एक बार फिर सिरदर्द बन सकते हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम प्रबंधन निश्चित तौर पर पहले मैच से सीख लेते हुए नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगा. भारतीय टीम गेंदबाजी में कुछ बदलाव कर सकती है. वहीं भारतीय बल्लेबाजी की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और लोकेश राहुल फॉर्म में हैं. श्रेय्यस अय्यर ने जहां अपने करियर का पहला शतक जड़कर ये जता दिया है कि नंबर-4 पर वह बल्लेबाजी कर सकते हैं. वहीं राहुल ने नंबर-5 पर अपनी उपयोगिता सिद्ध की.
वहीं पहले मैच में भारत ने पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की नई सलामी जोड़ी को मौका दिया था. दोनों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी थी लेकिन बड़ी पारी में उसे तब्दील नहीं कर पाए थे. इन दोनों से एक बार फिर भारतीय टीम को सधी हुई शुरुआत की उम्मीद होगी. भारतीय टीम को अपनी फील्डिंग भी सुधारनी होगी, क्योंकि रॉस टेलर का कैच छोड़ना उसे काफी महंगा पड़ा था. ईडन पार्क मैदान पर एक बार फिर विशाल स्कोर देखने को मिल सकता है. यहां की बाउंड्रीज छोटी हैं और दोनों टीमें यहां टी-20 मैच खेल चुकी हैं जिसमें काफी रन बने थे.
टीमें (संभावित) :
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मनीश पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर.
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), कोलिन डी ग्रांडहोम, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैम्सन, स्कॉट कुगलेजिन, जेम्स नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर.