IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड ने 3 दिन में जीता पुणे टेस्ट, रच डाला इतिहास; 12 साल बाद घर पर टेस्ट सीरीज हारी टीम इंडिया
India vs New Zealand 2nd Pune Test: पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 113 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही कीवी टीम ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया.
LIVE
Background
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिशन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इससे पहले सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया था. बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी. अब पुणे टेस्ट में भी टीम इंडिया हार की कगार पर दिख रही है. खराब बैटिंग टीम इंडिया के लिए मुश्किल बनती हुई दिख रही है.
पुणे टेस्ट के दो दिन पूरे हो चुके हैं. दूसरा दिन खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 301 रनों की लीड हासिल कर ली है. ऐसे में टीम इंडिया को बड़ा टारगेट मिलना तय है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बड़े टारगेट के सामने टीम इंडिया कैसी बैटिंग करती है. लगातार सीरीज के दूसरे टेस्ट में कीवी टीम शानदार प्रदर्शन करती हुई दिख रही है. सीरीज के पहले टेस्ट मे टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 36 साल बाद हार झेलनी पड़ी थी.
रोहित शर्मा ने गंवा दिया था टॉस
पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी कीवी टीम ने 259/10 रन बोर्ड पर लगाए. फिर जवाब में पहली पारी के लिए बैटिंग पर उतरी टीम इंडिया सिर्फ 156 रनों पर ढेर हो गई. इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इस दौरान टीम के कुल पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके.
दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरी न्यूजीलैंड ने दूसरा दिन खत्म होने तक 198/5 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. इस स्कोर के साथ टीम ने 301 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरी पारी में बैटिंग कर रही न्यूजीलैंड को भारतीय टीम कितने रनों पर ऑलआउट कर पाती है. टीम इंडिया को मुकाबला जीतने के लिए बड़ा टारगेट चेज करना होगा. पुणे टेस्ट के जरिए सीरीज दांव पर लगी हुई है.
IND vs NZ 2nd Test Full Highlights: न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में भारत को 113 रनों से हराया
पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 116 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही कीवी टीम ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है. वहीं टीम इंडिया 12 साल बार घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हारी है. पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 359 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में रोहित एंड कंपनी 245 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने कुल 13 विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट झटके.
IND vs NZ 2nd Test Day 3 Live: भारत का 9वां विकेट गिरा
229 रनों पर टीम इंडिया का 9वां विकेट गिर गया है. एजाज पटेल ने आकाशदीप को आउट किया. वह 24 गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए. रवींद्र जडेजा दो चौकों की मदद से 40 रन पर हैं.
IND vs NZ 2nd Test Day 3 Live: भारत का स्कोर 218/8
पुणे टेस्ट में टीम इंडिया की हार तय हो गई है. भारत का स्कोर 8 विकेट पर 218 रन है. रवींद्र जडेजा दो चौकों की मदद से 31 रन पर हैं. आकाशदीप ने अभी खाता नहीं खोला है. न्यूजीलैंड इतिहास रचने के करीब है.
IND vs NZ 2nd Test Day 3 Live: भारत का स्कोर 208/8
पुणे टेस्ट में टीम इंडिया की हार तय हो गई है. भारत का स्कोर 8 विकेट पर 208 रन है. रवींद्र जडेजा 54 गेंद में बिना किसी बाउंड्री के 21 रन पर हैं. आकाशदीप ने अभी खाता नहीं खोला है. भारत के सामने 359 रनों का लक्ष्य है.
IND vs NZ 2nd Test Day 3 Live: अश्विन भी लौटे पवेलियन
206 रनों पर टीम इंडिया का आठवां विकेट गिर गया है. अश्विन 34 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए. अश्विन को मिचेल सैंटनर ने स्लिप में कैच आउट किया. यह उनका छठा विकेट है. मैच अब पूरी तरह से न्यूजीलैंड के हाथ में है.