IND vs NZ 2nd T20: टीम इंडिया ने अपने नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच पांच विकेट से जीता था. अब टीम इंडिया के पास दूसरा मुकाबला जीतकर तीन मैचों की इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने का अच्छा मौका है. हालांकि वर्ल्ड कप फाइनलिस्ट के खिलाफ यह इतना आसान नहीं होगा. न्यूजीलैंड के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है. ऐसे में इस मैच के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है.


यहां पढ़िए.. आप यह दिलचस्प मुकाबला कब, कहां और कैसे देख सकते हैं..


1. भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कब होगा?


यह मुकाबला 19 नवंबर (शुक्रवार) को खेला जाएगा.


2. यह मैच कहां खेला जाएगा?


यह मुकाबला रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.


3. मैच कितने बजे होगा?


मैच में टॉस शाम 6:30 बजे होगा और पहली गेंद 7:00 बजे डाली जाएगी.


4. लाइव मैच किस चैनल पर देख सकते हैं?


भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस खास मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग भाषाओं चैनल्स पर में देख सकते हैं. हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जा सकता है.


5. क्या ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग भी देखी जा सकती है?


हां. अगर आप के पास Disney+Hotstar एप का सब्सक्रिप्शन है तो आप मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग इसी एप पर देख सकते हैं.


6. आज की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?


टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, अक्षर पटेल


न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, टिम सीफर्ट, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट, मिशेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी 


Team India के पक्ष में है रांची मैदान का इतिहास, New Zealand से पांच साल पुराना हिसाब चुकाने का भी है मौका


मनीष पांडे का कमाल: पहले आखिरी गेंद पर किया रन आउट, फिर सुपर ओवर में छक्का लगाकर टीम को दिलाई जीत, देखें वीडियो