IND vs NZ 2022, Hardik Pandya: भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 65 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. इस तरह टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. इससे पहले सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था. वहीं, कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार चौथे टी20 मैच में जीत मिली है. इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट 191 रन बनाए. इस तरह मेजबान न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 192 रनों की दरकार थी.


हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया की लगातार चौथी जीत


इससे पहले इस साल टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर गई थी. उस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या थे. टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के दोनों मैचों में आयरलैंड को हराया था. वहीं, अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हरा दिया. दरअसल, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया की यह लगातार चौथी जीत है. भारत-न्यूजीलैंड मैच की बात करें तो टीम इंडिया के 191 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम 18.5 ओवर में महज 126 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम ने 65 रन से मैच अपने नाम कर लिया. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 52 गेंदों पर 61 रनों का योगदान दिया. कप्तान केन विलियमसन के अलावा बाकी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए. वहीं, भारतीय टीम के लिए दीपक हुड्डा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. उन्होंने 2.5 ओवर में 10 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया.


सूर्यकुमार यादव का शानदार शतक


वहीं, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल को 2-2 कामयाबी मिली. मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. जबकि युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगटन सुंदर को 1-1 सफलता मिली. इससे पहले भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की. सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 7 छक्के जड़े.


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ: हिट विकेट होकर श्रेयस अय्यर ने गंवाया विकेट, जानें अब तक कितने भारतीय ऐसे हुए आउट