India vs New Zealand 2nd T20: आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मध्यम गति के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला है. हर्षल को मोहम्मद सिराज की जगह टीम में शामिल किया गया है. वहीं न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं.
पहले टी20 में हार के बाद न्यूजीलैंड को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में आज जीत दर्ज करनी होगी. ऐसे में कीवी कप्तान टिम साउथी ने आज प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव किए. ऑलराउंडर जेम्स नीशम, लेग स्पिनर ईश सोढ़ी और तेज़ गेंदबाज़ एडम मिल्ने की टीम में वापसी हुई है.
हेड टू हेड
टी20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड में न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा भारी है. दोनों टीमें अब तक कुल 18 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं भारत की झोली में सात जीत आई हैं. इसके अलावा दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है.
पांच सालों में 10 सीरीज जीती है टीम इंडिया
बता दें कि 2016 से भारतीय टीम घरेलू सरज़मीन पर पिछली 11 टी20 इंटरनेशनल सीरीज में से 10 सीरीज जीता है. इसके अलावा टीम इंडिया ने अपने पर पिछली चार टी20 सीरीज में जीत दर्ज की है.
भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और हर्षल पटेल.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (कप्तान), एडम मिल्ने और ट्रेंट बोल्ट.