IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर रांची में ज़बरदस्त उत्साह, टीम इंडिया को चीयर करने धोनी भी पहुंचेंगे स्टेडियम
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज रांची में दूसरा टी20 खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया को चीयर करने पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी पहुंचेंगे.
![IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर रांची में ज़बरदस्त उत्साह, टीम इंडिया को चीयर करने धोनी भी पहुंचेंगे स्टेडियम India vs New Zealand 2nd T20I JSCA International Stadium Complex Ranchi ms dhoni will come stadium to cheer team india IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर रांची में ज़बरदस्त उत्साह, टीम इंडिया को चीयर करने धोनी भी पहुंचेंगे स्टेडियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/19/530e95f3b182a3d4afa6c9bb63297a3c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs New Zealand 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रांची में खेला जाएगा. यह मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में शाम सात बजे से शुरू होगा. इस ग्राउंड में चार साल बाद हो रहे इंटरनेशनल मैच को लेकर रांची में क्रिकेट प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह है. बाहर के राज्यों और शहरों से भी हजारों लोग इस मैच के गवाह बनने पहुंचे हैं. शहर के तमाम होटल्स पूरी तरह बुक हैं. जेएससीए स्टेडियम में दोपहर तीन बजे से दर्शकों का प्रवेश शुरू हो गया है.
झारखंड सरकार ने 39 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में शत-प्रतिशत सीटों पर ऑक्यूपेंसी की इजाजत दे दी है. उम्मीद की जा रही है कि इस मुकाबले के दौरान स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा होगा. यह पहली बार है, जब रांची में खेले जा रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इस शहर के लाडले महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर नहीं होंगे.
हालांकि, धोनी रांची में ही मौजूद हैं और उम्मीद की जा रही है कि वह मैच देखने स्टेडियम पहुंचेंगे. धोनी के रांची के सिमलिया स्थित फॉर्म हाउस के बाहर भी सुबह से ही उनके फैन्स मौजूद हैं. हालांकि रांची के लोगों को उम्मीद है कि टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में झारखंड के ईशान किशन को मौका मिलेगा.
न्यूजीलैंड की टीम ने शुक्रवार सुबह स्टेडियम पहुंचकर लगभग तीन घंटे तक प्रैक्टिस की. भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने गुरुवार शाम को ही पिच का मुआयना किया था. दोनों टीमों के खिलाड़ी रांची के कडरू मोड़ स्थित होटल रैडिसन ब्लू में ठहराये गये हैं. टीमें शाम साढ़े पांच यहां से स्टेडियम के लिए रवाना होंगी.
स्टेडियम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के अलावा सैकड़ों प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डस की तैनाती की गयी है. किसी भी अवांछित या संदिग्ध गतिविधि पर निगरानी के लिए पुलिस ने ड्रोन लगाये हैं. स्टेडियम जाने वाले रास्तों पर भी सीसीटीवी लगाये गये हैं.
जेएससीए के सचिव संजय सहाय ने बताया कि स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश को लेकर जो नियम बनाये गये हैं, उसके अनुसार उन्हें कोविड टीकाकरण के कम से कम एक डोज का सर्टिफिकेट या 15 नवंबर के बाद की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. रात आठ बजे के बाद दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)