Toss Role in Mount Maunganui: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमें आज माउंट मोंगानुई (Mount Maunganui) के 'बे ओवल' स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यहां तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में टॉस की बड़ी भूमिका रहेगी. दरअसल, माउंड मोंगानुई में अब तक हुए सभी मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. ऐसे में दोनों टीमों के कप्तान भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनना पसंद करेंगे.


माउंट मोंगानुई के 'बे ओवल' स्टेडियम में अब तक सात मुकाबलों के नतीजे निकले हैं. इन सभी मुकाबलों में चेज़ करने वाली टीम को हार मिली है. दो मैचों में हार का अंतर 10 रन से कम रहा है. बाकी 5 मैचों में यह अंतर 27 से लेकर 119 रन तक रहा है. 


दरअसल, यहां की विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल है. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां आसानी से विशाल स्कोर खड़ा कर देती है. दूसरी पारी में भी बल्लेबाजों को मदद तो मिलती है लेकिन बड़े टारगेट का पीछा करने का दबाव टीमों को ले डूबता है. यही कारण है कि यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम अब तक एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई है. 


इस मैदान पर 7 मैचों की 14 पारियों में 6 बार 180 से ज्यादा रन बने हैं. पहली पारी का औसत स्कोर तो 199 रन है. न्यूजीलैंड की टीम यहां 243 रन तक जड़ चुकी है. तेज गेंदबाजों की यहां जमकर धुनाई होती है लेकिन स्पिनर्स थोड़े कारगर साबित हुए हैं.


टीम इंडिया ने कम स्कोर बनाने के बावजूद जीता था मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच माउंट मोंगानुई में एक मुकाबला हुआ है. यहां भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 163 रन बनाने के बावजूद मैच जीता है. फरवरी 2020 में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और रोहित शर्मा की दमदार पारियों की बदौलत 163 रन जड़े थे, जवाब में कीवी टीम 156 रन ही बना सकी थी. जसप्रीत बुमराह 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे थे. उन्होंने 4 ओवर में महज 12 रन देकर तीन विकेट झटके थे.


यह भी पढ़ें...


BCCI को क्यों लेना पड़ा सिलेक्शन कमिटी को हटाने का फैसला? जानें 5 बड़े कारण