India vs New Zealand Mumbai Test: मुंबई के वानखेड़े में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 62 रनों पर सिमट गई. टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ कीवी टीम का यह न्यूनतम स्कोर है. भारत के लिए आर अश्विन ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को तीन सफलता मिलीं.
भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए थे. इसके जवाब में मेहमान टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 62 रन ही बना सकी. इस तरह टीम इंडिया को 263 रनों की बढ़त मिली. हालांकि, कप्तान विराट कोहली ने मेहमान टीम को फॉलो-ऑन नहीं दिया, और भारत अपनी दूसरी पारी खेल रहा है.
कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर टॉम लाथम और विल यंग को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा. यंग 04 और लाथम 10 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सिराज ने रॉस टेलर को आउट कर मेहमान टीम को तीसरा झटका दिया. उन्होंने सिर्फ एक रन बनाया.
न्यूजीलैंड की टीम इन शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. भारतीय गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड की पूरी टीम ने सरेंडर कर दिया और सिर्फ 62 रन ही बना सकी.
भारत की घातक गेंदबाजी के आगे कीवी टीम के नौ बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. सिर्फ टॉम लाथम 10 और काइल जैमीसन 17 ही डबल डिजिट में पहुंच सके. भारत के लिए आर अश्विन ने आठ रन देकर चार विकेट लिए. वहीं सिराज ने 19 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पवेलयिन भेजा. इसके अलावा अक्षर पटेल को दो और जयंत यादव को एक सफलता मिली.