India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच आज क्राइस्टटर्च में खेला जा रहा है. तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. ऐसे में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने उतरना होगा. वहीं भारतीय टीम ने पिछले मैच की टीम को ही इस गेम में भी बरकरार रखा है. संजू सैमसन को इस मुकाबले में भी बाहर होना पड़ा है.
संजू के साथ फिर नाइंसाफी
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन से एक भार फिर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. संज के पहले वनडे मैच में 36 रन की उपयोगी पारी भी खेली थी. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 80 रनों से ज्यादा की साझेदारी की थी जिसके दम पर भारत 300 से ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब हो पाया था. पर इस प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है.
पंत को फिर मिला मौका
भारतीय टीम ने खराब फॉसे जूझ रहे ऋषभ पंत को एक और मौका दिया है. उन्हें दूसरे वनडे मुकाबले के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. ऋषभ पंत पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. फैंस लगातार उन्हें टीम से बाहर कर संजू को मौका देने की बात कर रहे हैं. पंत की पिछली पांच पारियों को देखें तो उन्होंने पिछली पांच इनिंग्स में 6,3,6,11,15 रन बनाए हैं. वहीं उनके साल 2022 में टी20 के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने इस साल 21 पारियों में महज 21.21 की औसत से 364 रन बनाएं हैं. पंत की खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का बड़ा विषय बना हुआ है.
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ 2022: जसप्रीत बुमराह के साथ खुद की तुलना पर अर्शदीप सिंह का बयान, कही ये बात