India vs New Zealand Rohit Sharma Shardul Thakur: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला गया. इसमें टीम इंडिया ने 90 रनों से जीत दर्ज की. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 385 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 295 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट झटके. मैच के बाद शार्दुल और रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें रोहित उन पर गुस्सा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस पर फैंस कई तरह का रिएक्शन दे रहे हैं.
दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर वनडे में रोहित ने 26वां ओवर शार्दुक को दिया. उन्होंने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए पहली और दूसरी गेंद पर लगातार दो विकेट ले लिए. शार्दुल ने 26वें ओवर की पहली गेंद पर मिचेल को आउट किया. इसके बाद अगली ही गेंद पर टॉम लाथम को पवेलियन भेजा. लेकिन शार्दुल हैट्रिक से चूक गए. उन्होंने इसी ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार दो चौके लगा दिए. डेवोन कॉनवे में चौके जड़े. इसी दौरान रोहित, शार्दुल को गुस्से के साथ कुछ समझाते हुए नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोहित, शार्दुल की किसी गलती की वजह से नाखुश हैं.
गौरतलब है कि इंदौर में खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 385 रन बनाए. इस दौरान रोहित ने 85 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए. जबकि शुभमन गिल ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन बनाए. उन्होंने 13 चौके और 5 छक्के लगाए. हार्दिक पांड्या ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 295 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: टीम इंडिया को मिल गया विश्व कप के लिए घातक हथियार, गेंदबाजों के लिए साबित होगा 'काल'