IND vs NZ: अंतिम वनडे बारिश की भेंट चढ़ने से निराश शिखर धवन, बांग्लादेश दौरे से पहले कही ये बात
IND vs NZ: इस तरह से सीरीज की समाप्ति होने के बाद भारत के कप्तान शिखर धवन काफी निराश नजर आए क्योंकि इस सीरीज के दो मुकाबले बारिश के कारण रद्द रहे.
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया. जिस तरह से टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में बारिश का खलल पड़ने के बाद भारत ने सीरीज अपने नाम की थी उसी तरह न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज पर अपना कब्जा जमाया है. इस तरह से सीरीज की समाप्ति होने के बाद भारत के कप्तान शिखर धवन काफी निराश नजर आए क्योंकि इस सीरीज के दो मुकाबले बारिश के कारण रद्द रहे. मैच समाप्त होने के बाद धवन ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
धवन ने कहा, "बांग्लादेश जाने पर उम्मीद है कि वहां पर मौसम थोड़ा अच्छा रहेगा. हम एक युवा टीम हैं. गेंदबाजी आक्रमण ने गुड लेंथ एरिया में अधिक गेंदबाजी करने के बारे में सीखा है. कुछ मौकों पर हम शॉर्ट रहे. सभी सीनियर्स की टीम में वापसी होने वाली है. वर्ल्ड कप के लिए एशियन विकेट पर अधिक खेलना हमारे लिए अच्छी प्रैक्टिस होने वाली है. जरूरी है कि हम छोटी चीजों को सही तरीके से करें. गेंदबाजों के लिए सही लेंथ और बल्लेबाजों के लिए इन परिस्थितियों में शरीर के करीब से खेलना ही हमारे लिए सीखने वाली चीज है."
बारिश ने पूरे दौरे पर फैंस को किया निराश
भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर बारिश ने दर्शकों को खूब निराश किया. टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो वहीं दूसरे मैच में भारत ने जीत हासिल की थी. तीसरे मैच में कीवी टीम मजबूत स्थिति में थी, लेकिन बारिश ने मैच में खलल डाला और इसे टाई घोषित किया गया. इस तरह से भारत ने सीरीज अपने नाम की थी. वनडे सीरीज में पहला मुकाबला न्यूजीलैंड ने दमदारी से जीता था और इसके बाद अगले दो मैच लगातार बारिश के कारण रद्द रहे और इसके कारण कीवी टीम ने सीरीज पर अपना कब्जा जमाया है.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ 3rd ODI: ऋृषभ पंत फिर फ्लॉप, कितने मौके देगा BCCI, पिछली 14 पारियों में बनाए सिर्फ इतने रन