India vs New zealand 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले भारत ने सीरीज के दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया का होल्कर स्टेडियम में दमदार रिकॉर्ड रहा है. उसने यहां एक भी वनडे मैच नहीं गंवाया है. उसने यहां अभी तक पांच वनडे मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. भारत के लिए इस मैदान में वीरेंद्र सहवाग ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
टीम इंडिया ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अभी तक 5 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान एक भी मैच नहीं हारा है. भारत ने यहां पहला वनडे मैच 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इसमें 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को हराया. उसने यहां आखिरी वनडे मैच 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इसे 5 विकेट से जीता था.
भारत के लिए इंदौर के होल्कर स्टेडियम में सबसे ज्यादा वनडे रन वीरेंद्र सहवाग ने बनाए हैं. उन्होंने दो मैचों में 220 रन बनाए हैं. इस दौरान एक दोहरा शतक जड़ा है. इस मामले में दूसरे नंबर पर युवराज सिंह हैं. उन्होंने 2 मैचों में 181 रन बनाए हैं. गौतम गंभीर तीसरे स्थान पर हैं. गंभीर ने 2 मैचों में 137 रन बनाए हैं. अजिंक्य रहाणे 121 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं. यहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 104 रन बनाए हैं.
गौरतलब है कि यहां भारत ने रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत वेस्टइंडीज पर दर्ज की है. टीम इंडिया ने दिसंबर 2011 में होल्कर स्टेडियम में 153 रनों से जीत हासिल की थी. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान के साथ 418 रन बनाए थे. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 265 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी. इस मुकाबले में सहवाग ने दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने 219 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: शुभमन गिल के निशाने पर है शिखर धवन का रिकॉर्ड, देखें कैसे अय्यर को भी छोड़ सकते हैं पीछे