IND vs NZ Live Score: भारत को मिली बेहद शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने आखिरी मैच में 5 विकेट से हराकर, सीरीज किया वाइटवॉश
LIVE
![IND vs NZ Live Score: भारत को मिली बेहद शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने आखिरी मैच में 5 विकेट से हराकर, सीरीज किया वाइटवॉश IND vs NZ Live Score: भारत को मिली बेहद शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने आखिरी मैच में 5 विकेट से हराकर, सीरीज किया वाइटवॉश](https://cdn.abplive.com/LiveBlogImage/2020/02/35b1c63724425f228fd12fba1714c252.jpg)
Background
INDIA vs NEW ZEALAND Live Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला आज खेला जा रहा है. मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. पहले ही सीरीज हार चुकी भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को बे ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच को जीतकर खुद को सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचाना चाहेगी. वहीं कीवी टीम टी-20 सीरीज में 5-0 से हुए क्लीन स्वीप का बदला लेना चाहेगी और भारतीय टीम को वनडे में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. भारतीय टीम को वनडे सीरीज के शुरुआत दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जिससे वह सीरीज पहले ही हार चुकी है. भारत को पहले वनडे में चार विकेट से और दूसरे वनडे मुकाबले में 22 रनों से मात झेलनी पड़ी.
केन विलियम्सन की वापसी से मिलेगी मजबूती
न्यूजीलैंड टीम के लिए एक और खुशखबरी है. चोटिल केन विलियम्सन के वापस लौटने से कीवी टीम को मजबूती मिलेगी. वहीं, टिम साउदी बीमार होने के बावजूद दूसरे मैच में खेले थे, ऐसे में मेजबान टीम उन्हें आराम दे सकती है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपना पिछला वनडे मुकाबला जीता था और वह एक बार फिर से उसी सफलता को दोहराकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम इस मैच में वापसी करती है या फिर न्यूजीलैंड की टीम क्लीन स्वीप करने में कामयाब होती है.
दोनों टीमें:
भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, मनीष पांडेय, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लाथम, जेमन्स नीशम, कॉलनी डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, टीम साउदी, काइल जैमीसन, हाशिम बेनेट.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. जेम्स नीशम 2 गेंदों पर 1 और टॉम लाथम 1 गेंदों पर 2 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 33 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 6.4 के रन रेट की है जरुरत.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. हेनरी निकोल्स 18 गेंदों पर 11 और मार्टिन गप्टिल 19 गेंदों पर 28 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 6 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 40 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम को अभी जीत के लिए 257 रन और चाहिये
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. मार्टिन गप्टिल 24 गेंदों पर 38 और हेनरी निकोल्स 19 गेंदों पर 38 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 7 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 50 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 5.8 के रन रेट से रन बनाने होंगे, मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोल्स ने अब तक 42 गेंदों पर 50 रन बनाये हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. मार्टिन गप्टिल 26 गेंदों पर 43 और हेनरी निकोल्स 22 गेंदों पर 43 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 8 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 57 रन बना लिए हैं. टीम को अभी जीत के लिए 240 रन और चाहिये
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. मार्टिन गप्टिल 27 गेंदों पर 43 और हेनरी निकोल्स 27 गेंदों पर 43 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 9 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 63 रन बना लिए हैं. टीम को अभी जीत के लिए 234 रन और चाहिये
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)