IND vs NZ Live Score: भारत को मिली बेहद शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने आखिरी मैच में 5 विकेट से हराकर, सीरीज किया वाइटवॉश

INDIA vs NEW ZEALAND  Live Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला आज बे ओवल के माउंट माउंगनुई में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड की टीम पहले ही सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी है और सीरीज अपने नाम कर चुकी है. इससे पहले टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया था लेकिन उसका बदला ब्लैक कैप्स ने वनडे सीरीज में ले लिया. इस मैच में चोट से वापसी कर रहे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की भी वापसी हुई है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 12 Feb 2020 02:34 PM
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 190/4 (33) ओवर, CRR:5.72, RRR:6.4, जीत के लिए चाहिए 107 रन, इस ओवर में आये 2 रन, 2 रन शार्दुल ठाकुर के इस ओवर से
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. जेम्स नीशम 2 गेंदों पर 1 और टॉम लाथम 1 गेंदों पर 2 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 33 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 6.4 के रन रेट की है जरुरत.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 40 (6) ओवर, CRR:6.48, RRR:5.9, जीत के लिए चाहिए 257 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. हेनरी निकोल्स 18 गेंदों पर 11 और मार्टिन गप्टिल 19 गेंदों पर 28 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 6 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 40 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम को अभी जीत के लिए 257 रन और चाहिये
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 50 (7) ओवर, CRR:6.97, RRR:5.8, जीत के लिए चाहिए 247 रन, इस ओवर में आये 10 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. मार्टिन गप्टिल 24 गेंदों पर 38 और हेनरी निकोल्स 19 गेंदों पर 38 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 7 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 50 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 5.8 के रन रेट से रन बनाने होंगे, मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोल्स ने अब तक 42 गेंदों पर 50 रन बनाये हैं.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 57 (8) ओवर, CRR:7.12, RRR:5.7, जीत के लिए चाहिए 240 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. मार्टिन गप्टिल 26 गेंदों पर 43 और हेनरी निकोल्स 22 गेंदों पर 43 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 8 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 57 रन बना लिए हैं. टीम को अभी जीत के लिए 240 रन और चाहिये
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 63 (9) ओवर, CRR:7, RRR:5.7, जीत के लिए चाहिए 234 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. मार्टिन गप्टिल 27 गेंदों पर 43 और हेनरी निकोल्स 27 गेंदों पर 43 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 9 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 63 रन बना लिए हैं. टीम को अभी जीत के लिए 234 रन और चाहिये
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 192/4 (34), जेम्स नीशम और टॉम लाथम क्रीज पर, युज़वेंद्र चहल ने इस ओवर में दिये 2 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. जेम्स नीशम 4 गेंदों पर 3 और टॉम लाथम 4 गेंदों 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड ने 34 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 6.6 के रन रेट से रन बनाने होंगे.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 124/1 (21) ओवर, CRR:5.85, RRR:6, जीत के लिए चाहिए 172 रन, 4 रन आये इस ओवर से
युज़वेंद्र चहल के इस ओवर में कुल 4 रन आये हैं, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 21 ओवर में 124 रन हो गया है. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 6 के रन रेट से रन बनाने होंगे. हेनरी निकोल्स और केन विलियमसन ने अभी तक 66.67 के स्ट्राइक रेट से 18 रन बनाये हैं.
22 ओवर, जीत के लिए चाहिए 170 रन, इस ओवर में आये 3 रन, इस ओवर में आये 3 रन
रविंद्र जडेजा के ओवर में आये कुल 3 रन, न्यूज़ीलैंड ने अब तक 22 ओवर में कुल 127 रन बना लिये हैं. न्यूज़ीलैंड यहाँ से अगर 6 रन प्रति ओवर बनाती है तो 293 तक पहुँच जायेगी जबकि उसे जीत के लिए 297 रन बनाने हैंहेनरी निकोल्स और केन विलियमसन के बीच अभी तक 30 गेंदों पर 20 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
23 ओवर, जीत के लिए चाहिए 162 रन, जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर में दिये 8 रन
- जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में आये कुल 8 रन, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 22.6 ओवर में 135 रन हो गया है, अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 291 रन बना लेगी| न्यूज़ीलैंड को इस मैच को जीतने के लिए 26.6 ओवर में 162 रन और चाहिये. हेनरी निकोल्स और केन विलियमसन ने अब तक 38 गेंदों पर 25 रन बनाये हैं.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 141/1, (24) ओवर, CRR:5.87, RRR:6, जीत के लिए चाहिए 156 रन, इस ओवर में आये 6 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मुकाबला जारी है. केन विलियमसन 24 गेंदों पर 21 रन और हेनरी निकोल्स 74 गेंदों पर 51 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 24 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए हैं. न्यूज़ीलैंड के दोनों प्लेयर्स भारत के गेंदबाजों की जमकर क्लास ले रहे हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 6 के रन रेट की है जरुरत.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 144/1 (25) ओवर, CRR:5.76, RRR:6.1, जीत के लिए चाहिए 153 रन, 3 रन आये इस ओवर से
जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में कुल 3 रन आये हैं, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 25 ओवर में 144 रन हो गया है. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 6.1 के रन रेट से रन बनाने होंगे. हेनरी निकोल्स और केन विलियमसन ने अभी तक 74 के स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाये हैं.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड को स्कोर 149/1 (26), केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स क्रीज पर, 5 रन युज़वेंद्र चहल के इस ओवर से
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. केन विलियमसन 28 गेंदों पर 21 और हेनरी निकोल्स 82 गेंदों 59 क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड ने 26 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 265/5 (44), टॉम लाथम और कॉलिन डी ग्रैंडहोम क्रीज पर
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. टॉम लाथम 12 गेंदों पर 27 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम 12 गेंदों 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड ने 44 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 265 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 5.3 के रन रेट से रन बनाने होंगे.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 65 (10) ओवर, CRR:6.49, RRR:5.8, जीत के लिए चाहिए 231 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मुकाबला बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड की तरफ से हेनरी निकोल्स 33 गेंदों पर 20 और मार्टिन गप्टिल 28 गेंदों पर 44 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 10 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 65 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 5.8 के रन रेट से रन बनाने होंगे
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 273/5, (45) ओवर, CRR:6.06, RRR:4.8, जीत के लिए चाहिए 24 रन, जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में आये 8 रन
न्यूज़ीलैंड की तरफ से कॉलिन डी ग्रैंडहोम 16 गेंदों पर 33 और टॉम लाथम 33 गेंदों पर 31 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 45 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 273 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 4.8 के रन रेट की है जरुरत.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 78 (11) ओवर, CRR:7.09, RRR:5.6, जीत के लिए चाहिए 219 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मुकाबला बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड की तरफ से मार्टिन गप्टिल 31 गेंदों पर 55 और हेनरी निकोल्स 35 गेंदों पर 21 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 11 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 78 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 5.6 के रन रेट से रन बनाने होंगे
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 83 (12) ओवर, CRR:6.81, RRR:5.7, जीत के लिए चाहिए 213 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. हेनरी निकोल्स 39 गेंदों पर 23 और मार्टिन गप्टिल 35 गेंदों पर 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 12 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 83 रन बना लिए हैं. टीम को अभी जीत के लिए 213 रन और चाहिये
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 91 (13) ओवर, CRR:6.88, RRR:5.6, जीत के लिए चाहिए 204 रन
शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में कुल 8 रन आये हैं, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 13 ओवर में 91 रन हो गया है. न्यूज़ीलैंड की टीम अभी 6.88 के रन रेट से बल्लेबाजी कर रही है, इस मैच को जीतने के लिये टीम को 5.6 रन रेट से बल्लेबाजी करनी होगी, टीम को अभी जीत के लिए 204 रन और चाहिये, हेनरी निकोल्स और मार्टिन गप्टिल ने अभी तक 115 के स्ट्राइक रेट से 80 गेंदों पर 92 रन बनाये हैं.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 96 (14) ओवर, CRR:6.85, RRR:5.6, जीत के लिए चाहिए 201 रन, इस ओवर में आये 5 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. मार्टिन गप्टिल 40 गेंदों पर 63 और हेनरी निकोल्स 44 गेंदों पर 63 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 14 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 96 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 5.6 के रन रेट से रन बनाने होंगे, मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोल्स ने अब तक 83 गेंदों पर 95 रन बनाये हैं.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 293/5 (46) ओवर, CRR:6.36, RRR:0.8, जीत के लिए चाहिए 3 रन, 20 रन आये इस ओवर से
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. कॉलिन डी ग्रैंडहोम 23 गेंदों पर 53 और टॉम लाथम 33 गेंदों पर 31 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 46 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 293 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 0.8 के रन रेट की है जरुरत
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 296/5 (47) ओवर, CRR:6.29, RRR:0.3, जीत के लिए चाहिए 1 रन, 3 रन जसप्रीत बुमराह के इस ओवर से
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. कॉलिन डी ग्रैंडहोम 27 गेंदों पर 54 और टॉम लाथम 34 गेंदों पर 32 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 47 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 296 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 0.3 के रन रेट से रन बनाने होंगे
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 159/1 (27), हेनरी निकोल्स और केन विलियमसन क्रीज पर, नवदीप सैनी ने इस ओवर में दिये 10 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. हेनरी निकोल्स 30 गेंदों पर 22 और केन विलियमसन 30 गेंदों 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड ने 27 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 6 के रन रेट से रन बनाने होंगे.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 159/2 (28), रॉस टेलर और हेनरी निकोल्स क्रीज पर, इस ओवर में आये 0 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड ने 28 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए हैं. इस समय रॉस टेलर और हेनरी निकोल्स क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड की टीम अभी 5.67 के रन रेट से बल्लेबाजी कर रही है, इस मैच को जीतने के लिये टीम को 6.3 रन रेट से बल्लेबाजी करनी होगी, टीम को अभी जीत के लिए 138 रन और चाहिये.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 199/4 (35) ओवर, CRR:5.74, RRR:6.4, जीत के लिए चाहिए 92 रन, इस ओवर में आये 7 रन
शार्दुल ठाकुर के ओवर में आये कुल 7 रन, न्यूज़ीलैंड ने अब तक 35 ओवर में कुल 199 रन बना लिये हैं. जेम्स नीशम और टॉम लाथम ने अभी तक 93.33 के स्ट्राइक रेट से 15 गेंदों पर 14 रन बनाये हैं.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 170/2 (29) ओवर, CRR:5.82, RRR:6.1, जीत के लिए चाहिए 127 रन, 11 रन नवदीप सैनी के इस ओवर से
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. रॉस टेलर 7 गेंदों पर 1 और हेनरी निकोल्स 93 गेंदों पर 75 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 29 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 6.1 के रन रेट से रन बनाने होंगे
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड को स्कोर 207/4 (36), जेम्स नीशम और टॉम लाथम क्रीज पर, रविंद्र जडेजा ने इस ओवर में दिये 8 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. जेम्स नीशम 10 गेंदों पर 10 और टॉम लाथम 10 गेंदों 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड ने 36 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत के गेंदबाज इस समय अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं.
37 ओवर, जीत के लिए चाहिए 82 रन, नवदीप सैनी के इस ओवर में आये 8 रन, इस ओवर में आये 8 रन
इस ओवर में आये कुल 8 रन, इस समय जेम्स नीशम � गेंद पर 18 और टॉम लाथम � गेंद पर 10 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. जेम्स नीशम और टॉम लाथम ने अभी तक 113.04 के स्ट्राइक रेट से 26 रन बनाये हैं.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 216/4 (38), जेम्स नीशम और टॉम लाथम क्रीज पर, इस ओवर में आये 1 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड ने 38 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन बना लिए हैं. इस समय जेम्स नीशम और टॉम लाथम क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड की टीम अभी 5.63 के रन रेट से बल्लेबाजी कर रही है, इस मैच को जीतने के लिये टीम को 6.9 रन रेट से बल्लेबाजी करनी होगी, टीम को अभी जीत के लिए 81 रन और चाहिये.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 218/4 (39), टॉम लाथम और जेम्स नीशम क्रीज पर
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड ने 39ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रन बना लिए हैं. इस समय टॉम लाथम और जेम्स नीशम क्रीज पर मौजूद हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 7.2 के रन रेट से रन बनाने होंगे
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 7 (1) ओवर, CRR:7, RRR:5.9, जीत के लिए चाहिए 290 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. हेनरी निकोल्स 1 गेंदों पर 0 और मार्टिन गप्टिल 5 गेंदों पर 7 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 1 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 7 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम को अभी जीत के लिए 290 रन और चाहिये
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 17 (2) ओवर, CRR:8.5, RRR:5.8, जीत के लिए चाहिए 280 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मुकाबला बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड की तरफ से मार्टिन गप्टिल 11 गेंदों पर 17 और हेनरी निकोल्स 1 गेंदों पर 0 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 2 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 17 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 5.8 के रन रेट से रन बनाने होंगे
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 20 (3) ओवर, CRR:6.66, RRR:5.9, जीत के लिए चाहिए 277 रन
जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में कुल 3 रन आये हैं, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 3 ओवर में 20 रन हो गया है. न्यूज़ीलैंड की टीम अभी 6.66 के रन रेट से बल्लेबाजी कर रही है, इस मैच को जीतने के लिये टीम को 5.9 रन रेट से बल्लेबाजी करनी होगी, टीम को अभी जीत के लिए 277 रन और चाहिये, हेनरी निकोल्स और मार्टिन गप्टिल ने अभी तक 111.76 के स्ट्राइक रेट से 17 गेंदों पर 19 रन बनाये हैं.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 23 (4) ओवर, CRR:5.75, RRR:6, जीत के लिए चाहिए 274 रन, इस ओवर में आये 3 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मुकाबला बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. हेनरी निकोल्स 13 गेंदों पर 6 और मार्टिन गप्टिल 11 गेंदों पर 17 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 4 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 23 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. टीम को अभी जीत के लिए 274 रन और चाहिये, हेनरी निकोल्स और मार्टिन गप्टिल ने अब तक 23 गेंदों पर 20 रन बनाये हैं.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 103 (15) ओवर, CRR:6.85, RRR:5.5, जीत के लिए चाहिए 193 रन, इस ओवर में आये 7 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. मार्टिन गप्टिल 44 गेंदों पर 66 और हेनरी निकोल्स 47 गेंदों पर 66 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 15 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 103 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 5.5 के रन रेट से रन बनाने होंगे, मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोल्स ने अब तक 90 गेंदों पर 103 रन बनाये हैं.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 105 (16) ओवर, CRR:6.56, RRR:5.6, जीत के लिए चाहिए 192 रन
रविंद्र जडेजा के इस ओवर में कुल 2 रन आये हैं, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 16 ओवर में 105 रन हो गया है. न्यूज़ीलैंड की टीम अभी 6.56 के रन रेट से बल्लेबाजी कर रही है, इस मैच को जीतने के लिये टीम को 5.6 रन रेट से बल्लेबाजी करनी होगी, टीम को अभी जीत के लिए 192 रन और चाहिये, हेनरी निकोल्स और मार्टिन गप्टिल ने अभी तक 110.64 के स्ट्राइक रेट से 94 गेंदों पर 104 रन बनाये हैं.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 109/1 (17) ओवर, CRR:6.41, RRR:5.7, जीत के लिए चाहिए 188 रन, 4 रन आये इस ओवर से
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. केन विलियमसन 2 गेंदों पर 2 और हेनरी निकोल्स 54 गेंदों पर 38 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 17 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 5.7 के रन रेट की है जरुरत
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 25 (5) ओवर, CRR:6.56, RRR:5.9, जीत के लिए चाहिए 262 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. हेनरी निकोल्स 17 गेंदों पर 7 और मार्टिन गप्टिल 15 गेंदों पर 27 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 5 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 25 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम को अभी जीत के लिए 262 रन और चाहिये
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 114/1 (18), केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स क्रीज पर
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड ने 18ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं. इस समय केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स क्रीज पर मौजूद हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 5.7 के रन रेट से रन बनाने होंगे
19 ओवर, जीत के लिए चाहिए 180 रन, इस ओवर में आये 3 रन, इस ओवर में आये 3 रन
युज़वेंद्र चहल के ओवर में आये कुल 3 रन, न्यूज़ीलैंड ने अब तक 19 ओवर में कुल 117 रन बना लिये हैं. न्यूज़ीलैंड यहाँ से अगर 6 रन प्रति ओवर बनाती है तो 300 तक पहुँच जायेगी जबकि उसे जीत के लिए 297 रन बनाने हैंहेनरी निकोल्स और केन विलियमसन के बीच अभी तक 15 गेंदों पर 11 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 120/1 (20) ओवर, CRR:6, RRR:5.9, जीत के लिए चाहिए 177 रन, 3 रन आये इस ओवर से
रविंद्र जडेजा के इस ओवर में कुल 3 रन आये हैं, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 20 ओवर में 120 रन हो गया है. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 5.9 के रन रेट से रन बनाने होंगे. केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स ने अभी तक 65 के स्ट्राइक रेट से 13 रन बनाये हैं.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 223/5 (40), कॉलिन डी ग्रैंडहोम और टॉम लाथम क्रीज पर, युज़वेंद्र चहल ने इस ओवर में दिये 5 रन
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. कॉलिन डी ग्रैंडहोम 17 गेंदों पर 14 और टॉम लाथम 17 गेंदों 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड ने 40 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 7.4 के रन रेट से रन बनाने होंगे.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 175/2 (30) ओवर, CRR:5.83, RRR:6.1, जीत के लिए चाहिए 122 रन, 5 रन आये इस ओवर से
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. रॉस टेलर 10 गेंदों पर 4 और हेनरी निकोल्स 95 गेंदों पर 77 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड ने 30 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए हैं. वहीं भारत की टीम विकेट की तलाश कर रही है.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 228/5 (41) ओवर, CRR:5.70, RRR:7, जीत के लिए चाहिए 61 रन, इस ओवर में आये 5 रन
जसप्रीत बुमराह के ओवर में आये कुल 5 रन, न्यूज़ीलैंड ने अब तक 41 ओवर में कुल 228 रन बना लिये हैं. टॉम लाथम और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अभी तक 88.89 के स्ट्राइक रेट से 9 गेंदों पर 8 रन बनाये हैं.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 180/2 (31), रॉस टेलर और हेनरी निकोल्स क्रीज पर
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. रॉस टेलर 97 गेंदों पर 79 और हेनरी निकोल्स 97 गेंदों 79 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड ने 31 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 6.1 के रन रेट से रन बनाने होंगे.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड को स्कोर 240/5 (42), टॉम लाथम और कॉलिन डी ग्रैंडहोम क्रीज पर, 12 रन युज़वेंद्र चहल के इस ओवर से
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. टॉम लाथम 24 गेंदों पर 19 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम 8 गेंदों 14 क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूज़ीलैंड ने 42 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 240 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं.
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 255/5 (43), कॉलिन डी ग्रैंडहोम और टॉम लाथम क्रीज पर
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड ने 43ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए हैं. इस समय कॉलिन डी ग्रैंडहोम और टॉम लाथम क्रीज पर मौजूद हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 6 के रन रेट से रन बनाने होंगे
New Zealand vs India Live Score: न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 188/3, (32) ओवर, CRR:5.87, RRR:6.1, जीत के लिए चाहिए 109 रन, रविंद्र जडेजा के इस ओवर में आये 8 रन
न्यूज़ीलैंड की तरफ से टॉम लाथम 1 गेंदों पर 2 और हेनरी निकोल्स 98 गेंदों पर 80 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 32 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 6.1 के रन रेट की है जरुरत.
भारत vs न्यूज़ीलैंड लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत का स्कोर, 284/7, प्रोजेक्टेड स्कोर: 288, हेमिश बेनेट के इस ओवर में आये 4 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. नवदीप सैनी 4 गेंदों पर 4 और रविंद्र जडेजा 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने 49 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 284 रन बना लिए हैं.
भारत vs न्यूज़ीलैंड ताज़ा क्रिकेट समाचार: भारत को स्कोर 254/4, (45वां), के एल राहुल और मनीष पांडे क्रीज पर, इस ओवर में आये 7 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड टीम ने भारत को लगातार 4 झटके देकर मैच में वापसी कर ली है. के एल राहुल और मनीष पांडे क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 45वां ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 254 रन बना लिए हैं. के एल राहुल और मनीष पांडे ने अभी तक 105.81 के स्ट्राइक रेट से 86 गेंदों पर 91 रन बनाये हैं.
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़: भारत को स्कोर 261/4, (46वां), के एल राहुल और मनीष पांडे क्रीज पर, मिचेल सैंटनर के इस ओवर में आये 7 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. के एल राहुल 110 गेंदों पर 105 और मनीष पांडे 46 गेंदों 41 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 46वां ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 261 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं. के एल राहुल और मनीष पांडे ने अभी तक 106.59 के स्ट्राइक रेट से 97 रन बनाये हैं.
India vs New Zealand Live Cricket Score: भारत का स्कोर, 269/6, 47 ओवर, प्रोजेक्टेड स्कोर:285, इस ओवर में आये 8 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मुकाबला बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा 1 गेंदों पर 0 और शार्दुल ठाकुर 0 गेंदों पर 0 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 47 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 269 रन बना लिए हैं. रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर के बीच अभी तक 1 गेंदों पर 0 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने अब तक 1 गेंदों पर 0 रन बनाये हैं.
भारत vs न्यूज़ीलैंड क्रिकेट समाचार: भारत का स्कोर, 280/6, प्रोजेक्टेड स्कोर: 289, इस ओवर में आये 11 रन
टिम साउदी के 8वें ओवर में आये कुल 11 रन, भारत ने अब तक 48 ओवर में कुल 280 रन बना लिये हैं, अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 289 रन बना लेगी. शार्दुल ठाकुर 5 गेंदों पर 7 और रविंद्र जडेजा 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
IND vs NZ Live Cricket Score: भारत का स्कोर 148/3 28वां ओवर, प्रोजेक्टेड स्कोर:263, हेमिश बेनेट ने इस ओवर में दिये 2 रन
श्रेयस अय्यर 58 गेंदों पर 56 और के एल राहुल 53 गेंदों पर 39 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 28 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर और के एल राहुल ने अभी तक 90.43 के स्ट्राइक रेट से 94 गेंदों पर 85 रन बनाये हैं.
India vs New Zealand Live Cricket News: भारत का स्कोर, 100/3, (20वां), के एल राहुल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. के एल राहुल 31 गेंदों पर 21 और श्रेयस अय्यर 32 गेंदों 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 20वां ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं.
1 ओवर, बॉलर - टिम साउदी, 5 रन आये इस ओवर से
इस ओवर में आये कुल 5 रन, इस समय पृथ्वी शॉ 5 गेंद पर 4 और मयंक अग्रवाल 1 गेंद पर 1 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैंपृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने अभी तक 83.33 के स्ट्राइक रेट से 6 गेंदों पर 5 रन बनाये हैं.
IND vs NZ Live Cricket Score: भारत का स्कोर 210/4 38वां ओवर, प्रोजेक्टेड स्कोर:275, मिचेल सैंटनर ने इस ओवर में दिये 7 रन
के एल राहुल 84 गेंदों पर 74 और मनीष पांडे 24 गेंदों पर 21 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 38 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 210 रन बना लिए हैं. के एल राहुल और मनीष पांडे ने अभी तक 100 के स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों पर 44 रन बनाये हैं.
India vs New Zealand Live Cricket Score: भारत का स्कोर, 150/3, 29 ओवर, प्रोजेक्टेड स्कोर:263, इस ओवर में आये 2 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मुकाबला बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. भारत की तरफ से के एल राहुल 58 गेंदों पर 44 और श्रेयस अय्यर 60 गेंदों पर 57 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 29 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए हैं. के एल राहुल और श्रेयस अय्यर के बीच अभी तक 102 गेंदों पर 92 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. के एल राहुल और श्रेयस अय्यर ने अब तक 102 गेंदों पर 92 रन बनाये हैं.
भारत vs न्यूज़ीलैंड लाइव क्रिकेट: भारत का स्कोर, 161/3 प्रोजेक्टेड स्कोर: 263
हेमिश बेनेट के इस ओवर में कुल 11 रन आये हैं, भारत का स्कोर, 30 ओवर में 161 रन हो गया है. श्रेयस अय्यर 61 गेंदों पर 58 और के एल राहुल 61 गेंदों पर 46 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
India vs New Zealand Live Cricket Score: भारत का स्कोर 213/4, प्रोजेक्टेड स्कोर: 271, काइल जेमीसन ने इस ओवर में दिये 3 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. मनीष पांडे 29 गेंदों पर 23 और के एल राहुल 85 गेंदों पर 75 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 39 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत vs न्यूज़ीलैंड लाइव क्रिकेट अपडेट: भारत का स्कोर, 217/4, (40वां), मनीष पांडे और के एल राहुल क्रीज पर
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. भारत ने 40वां ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 217 रन बना लिए हैं. इस समय मनीष पांडे और के एल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं. मनीष पांडे और के एल राहुल ने अभी तक 94.83 के स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाये हैं.
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़: भारत को स्कोर 165/4, (31वां), मनीष पांडे और के एल राहुल क्रीज पर, जेम्स नीशम के इस ओवर में आये 4 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. मनीष पांडे 3 गेंदों पर 3 और के एल राहुल 63 गेंदों 47 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 31वां ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं. मनीष पांडे और के एल राहुल ने अभी तक 100 के स्ट्राइक रेट से 3 रन बनाये हैं.
भारत vs न्यूज़ीलैंड ताज़ा क्रिकेट समाचार: भारत को स्कोर 222/4, (41वां), के एल राहुल और मनीष पांडे क्रीज पर, इस ओवर में आये 5 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड टीम ने भारत को लगातार 4 झटके देकर मैच में वापसी कर ली है. के एल राहुल और मनीष पांडे क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 41वां ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 222 रन बना लिए हैं. के एल राहुल और मनीष पांडे ने अभी तक 95.16 के स्ट्राइक रेट से 62 गेंदों पर 59 रन बनाये हैं.
भारत vs न्यूज़ीलैंड लाइव क्रिकेट मैच स्कोर: भारत का स्कोर, 233/4 प्रोजेक्टेड स्कोर: 274, इस ओवर में आये 11 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. मनीष पांडे 37 गेंदों पर 30 और के एल राहुल 94 गेंदों पर 84 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 42 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए हैं.
भारत vs न्यूज़ीलैंड ताज़ा क्रिकेट समाचार: भारत को स्कोर 171/4, (32वां), के एल राहुल और मनीष पांडे क्रीज पर, इस ओवर में आये 6 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड टीम ने भारत को लगातार 4 झटके देकर मैच में वापसी कर ली है. के एल राहुल और मनीष पांडे क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 32वां ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं. के एल राहुल और मनीष पांडे ने अभी तक 100 के स्ट्राइक रेट से 9 गेंदों पर 9 रन बनाये हैं.
India vs New Zealand Live Cricket Score: भारत का स्कोर 242/4, प्रोजेक्टेड स्कोर: 280, काइल जेमीसन ने इस ओवर में दिये 9 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. के एल राहुल 99 गेंदों पर 92 और मनीष पांडे 39 गेंदों पर 35 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 43 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 242 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत vs न्यूज़ीलैंड लाइव क्रिकेट मैच स्कोर: भारत का स्कोर, 247/4 प्रोजेक्टेड स्कोर: 279, इस ओवर में आये 5 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. के एल राहुल 102 गेंदों पर 96 और मनीष पांडे 42 गेंदों पर 36 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 44 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 247 रन बना लिए हैं.
India vs New Zealand Live Cricket News: भारत का स्कोर, 175/4, (33वां), के एल राहुल और मनीष पांडे क्रीज पर
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. के एल राहुल 74 गेंदों पर 56 और मनीष पांडे 7 गेंदों 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 33वां ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं.
भारत vs न्यूज़ीलैंड ताज़ा क्रिकेट समाचार: भारत को स्कोर 104/3, (21वां), के एल राहुल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर, इस ओवर में आये 4 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. न्यूज़ीलैंड टीम ने भारत को लगातार 3 झटके देकर मैच में वापसी कर ली है. के एल राहुल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 21वां ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं. के एल राहुल और श्रेयस अय्यर ने अभी तक 79.25 के स्ट्राइक रेट से 53 गेंदों पर 42 रन बनाये हैं.
भारत vs न्यूज़ीलैंड लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत का स्कोर, 8/1, प्रोजेक्टेड स्कोर: 240, काइल जेमीसन के इस ओवर में आये 3 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. मयंक अग्रवाल 3 गेंदों पर 1 और पृथ्वी शॉ 18 गेंदों पर 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने 2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 8 रन बना लिए हैं.
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़: भारत को स्कोर 9/1, (तीसरा), विराट कोहली और पृथ्वी शॉ क्रीज पर, टिम साउदी के इस ओवर में आये 1 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. विराट कोहली 10 गेंदों पर 8 और पृथ्वी शॉ 18 गेंदों 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने तीसरा ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं. विराट कोहली और पृथ्वी शॉ ने अभी तक 94.44 के स्ट्राइक रेट से 17 रन बनाये हैं.
India vs New Zealand Live Updates: भारत का स्कोर, 15/1, (चौंथा), पृथ्वी शॉ और विराट कोहली क्रीज पर
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. भारत ने चौंथाओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 15 रन बना लिए हैं. इस समय पृथ्वी शॉ और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं. पृथ्वी शॉ और विराट कोहली ने अभी तक 94.44 के स्ट्राइक रेट से 17 रन बनाये हैं.
भारत vs न्यूज़ीलैंड लाइव क्रिकेट अपडेट: भारत का स्कोर, 25/1, (पांचवां), विराट कोहली और पृथ्वी शॉ क्रीज पर
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. भारत ने पांचवां ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं. इस समय विराट कोहली और पृथ्वी शॉ क्रीज पर मौजूद हैं. विराट कोहली और पृथ्वी शॉ ने अभी तक 94.44 के स्ट्राइक रेट से 17 रन बनाये हैं.
भारत vs न्यूज़ीलैंड लाइव क्रिकेट मैच स्कोर: भारत का स्कोर, 29/1 प्रोजेक्टेड स्कोर: 236, इस ओवर में आये 4 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. पृथ्वी शॉ 24 गेंदों पर 20 और विराट कोहली 11 गेंदों पर 9 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए हैं.
भारत vs न्यूज़ीलैंड ताज़ा क्रिकेट समाचार: भारत का स्कोर, 32/2, प्रोजेक्टेड स्कोर: 227, हेमिश बेनेट के इस ओवर में आये 3 रन
101WD1W00 हेमिश बेनेट के इस ओवर में आये कुल 3 रन, भारत का स्कोर, 7वां ओवर में 32 रन हो गया है, अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 227 रन बना लेगी. अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 227 रन बना लेगी. पृथ्वी शॉ 27 गेंदों पर 21 और श्रेयस अय्यर 0 गेंदों पर 0 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
भारत vs न्यूज़ीलैंड लाइव क्रिकेट मैच स्कोर: भारत का स्कोर, 33/2 प्रोजेक्टेड स्कोर: 205, इस ओवर में आये 1 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. पृथ्वी शॉ 30 गेंदों पर 21 और श्रेयस अय्यर 3 गेंदों पर 1 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं.
भारत vs न्यूज़ीलैंड लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत का स्कोर, 35/2, प्रोजेक्टेड स्कोर: 209, इस ओवर में आये 1 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. पृथ्वी शॉ 32 गेंदों पर 22 और श्रेयस अय्यर 3 गेंदों पर 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं. वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम विकेट की तलाश कर रही है.
भारत vs न्यूज़ीलैंड ताज़ा क्रिकेट समाचार: भारत का स्कोर, 51/2, प्रोजेक्टेड स्कोर: 298, हेमिश बेनेट के इस ओवर में आये 16 रन
हेमिश बेनेट के इस ओवर में आये कुल 16 रन, भारत का स्कोर, 9वां ओवर में 51 रन हो गया है, अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 298 रन बना लेगी. अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 298 रन बना लेगी. पृथ्वी शॉ 36 गेंदों पर 38 और श्रेयस अय्यर 4 गेंदों पर 5 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
IND vs NZ Live Cricket Score: भारत का स्कोर 56/2 10वां ओवर, प्रोजेक्टेड स्कोर:274, काइल जेमीसन ने इस ओवर में दिये 5 रन
पृथ्वी शॉ 38 गेंदों पर 38 और श्रेयस अय्यर 8 गेंदों पर 6 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं. पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर ने अभी तक 120 के स्ट्राइक रेट से 20 गेंदों पर 24 रन बनाये हैं.
India vs New Zealand Latest Cricket News: भारत का स्कोर 56/2, 11 ओवर, प्रोजेक्टेड स्कोर:253, हेमिश बेनेट ने इस ओवर में दिये 0 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मुकाबला जारी है. श्रेयस अय्यर 13 गेंदों पर 6 रन और पृथ्वी शॉ 38 गेंदों पर 38 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ के बीच अभी तक 25 गेंदों पर 24 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
भारत vs न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़: भारत का स्कोर, 180/4, प्रोजेक्टेड स्कोर: 263
110021
इस ओवर में आये कुल 5 रन, इस समय मनीष पांडे 10 गेंद पर 9 और के एल राहुल 74 गेंद पर 56 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं
भारत vs न्यूज़ीलैंड ताजा क्रिकेट समाचार: भारत का स्कोर 61/2, 12 ओवर, प्रोजेक्टेड स्कोर:253, इस ओवर में आये 5 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मुकाबला बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर 10 और पृथ्वी शॉ 39 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ के बीच अभी तक 31 गेंदों पर 29 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
India vs New Zealand Live Cricket Score: भारत का स्कोर, 188/4, 35 ओवर, प्रोजेक्टेड स्कोर:267, इस ओवर में आये 8 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मुकाबला बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. भारत की तरफ से के एल राहुल 78 गेंदों पर 63 और मनीष पांडे 15 गेंदों पर 12 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 35 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए हैं. के एल राहुल और मनीष पांडे के बीच अभी तक 29 गेंदों पर 27 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. के एल राहुल और मनीष पांडे ने अब तक 29 गेंदों पर 27 रन बनाये हैं.
भारत vs न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़: भारत का स्कोर, 192/4, (36वां), के एल राहुल और मनीष पांडे क्रीज पर, टिम साउदी के इस ओवर में आये 4 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. के एल राहुल 80 गेंदों पर 64 और मनीष पांडे 16 गेंदों 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 36वां ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ियों ने अपने हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं.
भारत vs न्यूज़ीलैंड लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत का स्कोर, 203/4, प्रोजेक्टेड स्कोर: 273, जेम्स नीशम के इस ओवर में आये 11 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. के एल राहुल 81 गेंदों पर 68 और मनीष पांडे 21 गेंदों पर 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने 37 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए हैं.
भारत vs न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़: भारत का स्कोर, 68/3, (13वां), श्रेयस अय्यर और के एल राहुल क्रीज पर, हेमिश बेनेट के इस ओवर में आये 7 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर 17 गेंदों पर 11 और के एल राहुल 4 गेंदों 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 13वां ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ियों ने अपने हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं.
India vs New Zealand Latest Cricket News: भारत का स्कोर 74/3, 14 ओवर, प्रोजेक्टेड स्कोर:253, टिम साउदी ने इस ओवर में दिये 6 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मुकाबला जारी है. श्रेयस अय्यर 19 गेंदों पर 12 रन और के एल राहुल 7 गेंदों पर 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर और के एल राहुल के बीच अभी तक 9 गेंदों पर 8 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
भारत vs न्यूज़ीलैंड ताज़ा क्रिकेट समाचार: भारत का स्कोर, 77/3, प्रोजेक्टेड स्कोर: 255, कॉलिन डी ग्रैंडहोम के इस ओवर में आये 3 रन
001110 कॉलिन डी ग्रैंडहोम के इस ओवर में आये कुल 3 रन, भारत का स्कोर, 15वां ओवर में 77 रन हो गया है, अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 255 रन बना लेगी. अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 255 रन बना लेगी. श्रेयस अय्यर 22 गेंदों पर 17 और के एल राहुल 11 गेंदों पर 8 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
भारत vs न्यूज़ीलैंड लाइव क्रिकेट: भारत का स्कोर, 112/3 प्रोजेक्टेड स्कोर: 252
जेम्स नीशम के इस ओवर में कुल 8 रन आये हैं, भारत का स्कोर, 22 ओवर में 112 रन हो गया है. के एल राहुल 38 गेंदों पर 26 और श्रेयस अय्यर 39 गेंदों पर 35 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
India vs New Zealand Live Cricket News: भारत का स्कोर, 119/3, (23वां), श्रेयस अय्यर और के एल राहुल क्रीज पर
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर 41 गेंदों पर 40 और के एल राहुल 40 गेंदों 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 23वां ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं.
भारत vs न्यूज़ीलैंड क्रिकेट समाचार: भारत का स्कोर, 83/3, प्रोजेक्टेड स्कोर: 255, इस ओवर में आये 6 रन
टिम साउदी के पांचवें ओवर में आये कुल 6 रन, भारत ने अब तक 16 ओवर में कुल 83 रन बना लिये हैं, अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 255 रन बना लेगी. के एल राहुल 16 गेंदों पर 13 और श्रेयस अय्यर 24 गेंदों पर 18 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
भारत vs न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़: भारत को स्कोर 123/3, (24वां), श्रेयस अय्यर और के एल राहुल क्रीज पर
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर 45 गेंदों पर 42 और के एल राहुल 42 गेंदों 29 क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 24वां ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं.
India vs New Zealand Live Cricket Score: भारत का स्कोर, 127/3, 25 ओवर, प्रोजेक्टेड स्कोर:252, इस ओवर में आये 4 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मुकाबला बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. भारत की तरफ से के एल राहुल 45 गेंदों पर 30 और श्रेयस अय्यर 48 गेंदों पर 44 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 25 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं. के एल राहुल और श्रेयस अय्यर के बीच अभी तक 76 गेंदों पर 65 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. के एल राहुल और श्रेयस अय्यर ने अब तक 76 गेंदों पर 65 रन बनाये हैं.
भारत vs न्यूज़ीलैंड लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत का स्कोर, 85/3, प्रोजेक्टेड स्कोर: 253, कॉलिन डी ग्रैंडहोम के इस ओवर में आये 2 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. के एल राहुल 21 गेंदों पर 15 और श्रेयस अय्यर 26 गेंदों पर 21 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने 17 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं.
India vs New Zealand Live Cricket Score: भारत का स्कोर 138/3, प्रोजेक्टेड स्कोर: 269, काइल जेमीसन ने इस ओवर में दिये 11 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर 54 गेंदों पर 55 और के एल राहुल 48 गेंदों पर 35 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 26 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत vs न्यूज़ीलैंड लाइव क्रिकेट अपडेट: भारत का स्कोर, 93/3, (18वां), के एल राहुल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. भारत ने 18वां ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं. इस समय के एल राहुल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं. के एल राहुल और श्रेयस अय्यर ने अभी तक 88.57 के स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाये हैं.
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़: भारत को स्कोर 146/3, (27वां), के एल राहुल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर, मिचेल सैंटनर के इस ओवर में आये 8 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. के एल राहुल 51 गेंदों पर 38 और श्रेयस अय्यर 54 गेंदों 55 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने 27वां ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं. के एल राहुल और श्रेयस अय्यर ने अभी तक 94.32 के स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाये हैं.
India vs New Zealand Live Score Today Match: भारत का स्कोर, 95/3, प्रोजेक्टेड स्कोर: 248, मिचेल सैंटनर के इस ओवर में आये 2 रन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3rd ODI मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. के एल राहुल 25 गेंदों पर 16 और श्रेयस अय्यर 32 गेंदों पर 27 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 19 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं. के एल राहुल और श्रेयस अय्यर ने अभी तक 80 के स्ट्राइक रेट से 40 गेंदों पर 32 रन बनाये हैं.
भारतीय टीम की तरफ से आज एक बदलाव हुआ है जहां केदार जाधव को बाहर रखकर टीम में मनीष पांडेय को शामिल किया गया है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और आखिरी वनडे मैच की शुरूआत हो चुकी है जहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

बैकग्राउंड

INDIA vs NEW ZEALAND  Live Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला आज खेला जा रहा है. मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. पहले ही सीरीज हार चुकी भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को बे ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मैच को जीतकर खुद को सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचाना चाहेगी. वहीं कीवी टीम टी-20 सीरीज में 5-0 से हुए क्लीन स्वीप का बदला लेना चाहेगी और भारतीय टीम को वनडे में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. भारतीय टीम को वनडे सीरीज के शुरुआत दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जिससे वह सीरीज पहले ही हार चुकी है. भारत को पहले वनडे में चार विकेट से और दूसरे वनडे मुकाबले में 22 रनों से मात झेलनी पड़ी.


 


केन विलियम्सन की वापसी से मिलेगी मजबूती
न्यूजीलैंड टीम के लिए एक और खुशखबरी है. चोटिल केन विलियम्सन के वापस लौटने से कीवी टीम को मजबूती मिलेगी. वहीं, टिम साउदी बीमार होने के बावजूद दूसरे मैच में खेले थे, ऐसे में मेजबान टीम उन्हें आराम दे सकती है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपना पिछला वनडे मुकाबला जीता था और वह एक बार फिर से उसी सफलता को दोहराकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम इस मैच में वापसी करती है या फिर न्यूजीलैंड की टीम क्लीन स्वीप करने में कामयाब होती है.


 


दोनों टीमें:


भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, मनीष पांडेय, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.


न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लाथम, जेमन्स नीशम, कॉलनी डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, टीम साउदी, काइल जैमीसन, हाशिम बेनेट.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.