IND vs NZ 3rd ODI: भारत मंगलवार को माउंट माउंगानुई में तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में जीत हासिल करके क्लीन स्वीप से बचना चाहेगा. पांच मैचों की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम का क्लीन स्वीप करने वाली टीम इंडिया पर अब वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप होने का खतरा मंडरा रहा है. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया आखिरी वनडे में प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव कर सकती है.


भारतीय टीम हर हाल में आखिरी वनडे मैच जीतना चाहेगी. कीवी कप्तान केन विलियमसन अंतिम एकदिवसीय मैच में टीम का हिस्सा होंगे. पहले से ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी न्यूजीलैंड की टीम के लिए विलियमसन की वापसी राहत की खबर है. दोनों टीमों के बीच अंतिम मुकाबला कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है. तो चलिए जानते हैं कब और कहां खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच.


भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मैच कब है?


भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मैच 11 फरवरी, मंगलवार को खेला जाएगा.


भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?


भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मैच बे ओवल, माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा.


भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मैच किस समय शुरू होगा?


भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मैच सुबह 07:30 बजे से शुरू होगा.


भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मैच कौन से टीवी चैनल प्रसारित करेंगे?


भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर प्रसारित किया जाएगा.


भारत बनाम न्यूजीलैंड 3 वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?


भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. आप एबीपी न्यूज़ पर लाइव अपडेट देख सकते हैं.


दोनों टीमें इस प्रकार है
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, पृथ्वी शॉ, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, केदार जाधव, शार्दुल ठाकुर.


न्यूजीलैंड टीम: मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर/ कप्तान), मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, टिम साउथी, टॉम ब्लंडेल, काइल जैमिसन, हामिश बेनेट, ईश सोढ़ी, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, स्कॉट कुगेलजिन.


ये भी पढ़ें:


3 साल के क्रिकेटर शाहिद से मिलने पहुंचे स्टीव वॉ, विराट भी बल्लेबाजी देखकर रह गए थे हैरान