IND Vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे पर शानदार खेल दिखाते हुए टीम इंडिया ने पांच ट्वेंटी-ट्वेंटी की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. बुधवार को होने वाले तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ इतिहास रचने का ख्वाब लेकर मैदान में उतरेगी. तीसरा मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क मैदान पर खेला जाएगा. अगर भारत तीसरा ट्वेंटी-ट्वेंटी जीतने में कामयाब होता है तो वह न्यूजीलैंड में पहली बार सीरीज अपने नाम करेगा. हालांकि सीरीज जीतने के लिए भारत को बाकी बचे तीन मैचों में से एक ही जीतने की जरूरत है.
भारत की जीत में अभी तक दो लोगों की अहम भूमिका रही है. लोकेश राहुल ने दोनों मैचों में अर्धशतक जमाया है. उनके अलावा श्रेयस अय्यर इस सीरीज में नए अवतार में दिख रहे हैं जो भारत के कमजोर मध्यक्रम की चिंता को दूर करने वाला साबित होता दिख रहा है. कप्तान विराट कोहली तो अपनी सदबाहर फॉर्म में रहते ही हैं.
टीम इंडिया के लिए एक चिंता रोहित शर्मा को लेकर जरूर है. अभी तक खेले दोनों मैचों में वह पूरी तरह से विफल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वैसे भी रोहित का बल्ला ज्यादा नहीं चला है. कीवी टीम के खिलाफ खेले गए 11 टी-20 मैचों में रोहित ने 213 रन बनाए हैं. इन 11 मैचों में सिर्फ तीन बार रोहित दहाई के आंकड़े में पहुंचे सके हैं और इन तीन में से दो बार वह अर्धशतक बनाने में सफल रहे हैं.
गेंदबाजी में कोहली को कोई परेशानी नहीं दिख रही है. गेंदबाजों के लिए एक अच्छी बात यह है कि सेडन पार्क की बाउंड्रीज ऑकलैंड के मैदान की तुलना में बड़ी हैं तो यहां बल्लेबाज आसानी से चौके और छक्के नहीं ले पाएंगे. इससे दोनों टीमों के गेंदबाजों को राहत तो मिलेगी.
कीवी टीम में हो सकते हैं बदलाव
वहीं अगर मेजबान टीम की तरफ देखा जाए तो उसके लिए तीनों मैच जीतने जरूरी हैं तभी वह अपने घर में हार से बच सकती है. कीवी टीम को खेल के तीनों विभागों में सुधार की जरूरत है. ऐसे में कप्तान केन विलियम्सन अपनी अंतिम-11 में बदलाव कर सकते हैं. ब्लेयर टिकनेर ने कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ा है. उनके स्थान पर विलियम्सन डार्ली मिशेल और स्कॉट कुगलेजिन को मौका दे सकते हैं.
टीमें (संभावित) :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर.
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेजिन, कोलिन मुनरो, कोलिन डी ग्रांडहोम, टॉम ब्रूस, डार्ली मिशेल, मिशेल सैंटनर, टिम सेइफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND Vs NZ 3rd T-20 प्रीव्यू: मैदान पर इतिहास रचने उतरेगी विराट की टीम
ABP News Bureau
Updated at:
28 Jan 2020 05:40 PM (IST)
भारत के लिए रोहित शर्मा का पहले दो मैचों में परफॉर्म नहीं कर पाना ही चिंता की वजह है. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दूसरे ट्वेंटी-ट्वेंटी में शानदार खेल दिखाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -