India vs New Zealand 3rd Test: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे. पहले न्यूजीलैंड की टीम 235 रनों पर सिमट गई. कीवी टीम के लिए डेरिल मिचेल 82 और विल यंग ने 71 रन बनाए. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 5 और वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट झटके. इसके जवाब में टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 86 रन बनाए और 4 विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा 18 और विराट कोहली 04 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल ने दो विकेट झटके.  


ऐसा रहा पहला दिन 


टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. आकाशदीप ने कीवी टीम को पहले झटका दिया. उन्होंने डेवोन कॉन्वे को LBW आउट किया. कॉन्वे सिर्फ चार रन ही बना सके. इसके बाद टॉम लाथम और विल यंग के बीच दूसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई. वाशिंगटन सुंदर ने 59 के कुल स्कोर पर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया. सुंदर ने लाथम को बोल्ड मारा. वह 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 


इसके बाद रचिन रवींद्र भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके. रचिन पांच रन बनाकर आउट हुए. रचिन को भी सुंदर ने बोल्ड मारा. 72 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद डेरिल मिचेल और विल यंग के बीच 87 रनों की साझेदारी हुई. विल यंग 71 रन बनाकर आउट हुए. फिर कीवी टीम ने लगातार विकेट खोए. 


ग्लेन फिलिप्स 17, डेरिल मिचेल 82, ईश सोढ़ी सात, मैट हेनरी 00 और एजाज पटेल 07 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह न्यूजीलैंड की पूरी टीम 235 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने पंजा खोला. वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट झटके. 


रोहित और विराट फिर फ्लॉप


इसके बाद भारत की पारी शुरू हुई. रोहित शर्मा ने तीन चौके मारे, लेकिन वह ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके. रोहित 18 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए. एक समय भारत का स्कोर एक विकेट पर 78 रन था, लेकिन फिर लगातार तीन विकेट गिर गए. यशस्वी जायसवाल 30, मोहम्मद सिराज 00 और विराट कोहली चार रन बनाकर आउट हुए. कोहली रन आउट हुए. स्टम्प्स के समय शुभमन गिल 31 और ऋषभ पंत 01 रन पर नाबाद लौटे. न्यूजीलैंड के लिए अब तक एजाज पटेल ने दो और विलियम ओ रुक ने एक विकेट लिया.