पांच वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में खराब शुरूआत के बावजूद भारत ने न्यूजीलैंड को 253 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद ही खराब रही लेकिन अंबाटी रायडू (90), विजय शंकर (45) और हार्दिक पांड्या की तेज तर्रार पारी ने टीम को एक सम्मानजनक स्कोर दिया.


पिछले मैच की तरह इस मुकाबले में भी भारतीय टीम की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही. एकम समय पर भारतीय टीम ने महज 18 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे.


हालांकि इसके बाद रायडू और विजय शंकर के बीच 98 रनों की महत्वपूर्व साझेदारी हुई. इस दौरान विजय शंकर ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 45 रनों का योगदान दिया. हालांकि विजय रायडू के साथ आपसी गलतफहमी की वजह से रनआउट हो गए.


इसके बाद दूसरी छोड़ पर रायडू ने मोर्चा संभालते हुए वनडे में अपना 10वां अर्द्धशतक पूरा किया. यहां से रायडू ने अपना गियर बदला और तेजी से रन बटोरे लेकिन 90 के स्कोर पर पहुंचकर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में वह कैच आउट हो गए.


वहीं दूसरी छोड़ पर केदार जाधव ने रायडू का बेहतरीन साथ दिा और 45 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए. इसके अलावा आखिरी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 22 गेंद में 45 रन बनाए. पांड्या ने अपनी इस पारी में पांच छक्के और दो चौके लगाए.


इससे पहले भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में रोहित शर्मा ने एक रन, शिखर धवन ने सात रन, शुभमन गिल सात रन और महेंद्र सिहं धोनी एक रन बनाकर आउट हो हुए.


न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक मैट हैनरी ने चार विकेट लिए. हेनरी के अलावा ट्रेंट बोल्ट ने तीन और जिमी नीशम ने एक विकेट चटकाए.