IND vs NZ 5th T20 हाईलाइट्स: टीम इंडिया ने आखिरी मैच भी किया अपने नाम, पहली बार न्यूजीलैंड में सीरीज जीत के 5-0 से किया वाइटवॉश
IND vs NZ Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी-20 मुकाबला 2 फरवरी, रविवार को खेला जाएगा. भारतीय टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है और क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 5th T20I मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. टिम साउदी 4 गेंदों पर 6 और ईश सोढ़ी 1 गेंदों पर 1 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 18 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 12 के रन रेट की है जरुरत.
इस ओवर में आये कुल 4 रन, इस समय रॉस टेलर गेंद पर 53 और टिम साउदी गेंद पर 0 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. रॉस टेलर और टिम साउदी ने अभी तक 50 के स्ट्राइक रेट से 1 रन बनाये हैं.
न्यूज़ीलैंड की तरफ से रॉस टेलर 43 गेंदों पर 50 और मिचेल सैंटनर 5 गेंदों पर 5 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 8.8 के रन रेट की है जरुरत.
जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में आये कुल 3 रन, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 14 ओवर में 119 रन हो गया है, अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 167 रन बना लेगी जबकि टीम को इस मैच को जीतने के लिए 7.5 के रन रेट से रन बनाने होंगे. डैरेल मिचेल और रॉस टेलर के बीच अभी तक 7 गेंदों पर 3 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 5th T20I मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. डैरेल मिचेल 2 गेंदों पर 0 और रॉस टेलर 34 गेंदों पर 45 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 7.2 के रन रेट से रन बनाने होंगे
जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में कुल 6 रन आये हैं, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 12 ओवर में 113 रन हो गया है. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 6.4 के रन रेट से रन बनाने होंगे. टिम सीफ़र्ट और रॉस टेलर ने अभी तक 188.24 के स्ट्राइक रेट से 96 रन बनाये हैं.
इस ओवर में आये कुल 34 रन, इस समय रॉस टेलर 24 गेंद पर 41 और टिम सीफ़र्ट 22 गेंद पर 36 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं
युज़वेंद्र चहल के इस ओवर में कुल 9 रन आये हैं, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 9 ओवर में 64 रन हो गया है. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 9.1 के रन रेट से रन बनाने होंगे. टिम सीफ़र्ट और रॉस टेलर ने अभी तक 139.39 के स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाये हैं.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 5th T20I मुकाबला जारी है. रॉस टेलर 20 गेंदों पर 24 रन और टिम सीफ़र्ट 15 गेंदों पर 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 8 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं. न्यूज़ीलैंड के दोनों प्लेयर्स भारत के गेंदबाजों की जमकर क्लास ले रहे हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 9.2 के रन रेट की है जरुरत.
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 5th T20I मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. टिम सीफ़र्ट 11 गेंदों पर 9 और रॉस टेलर 16 गेंदों पर 16 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 7 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 9.2 के रन रेट की है जरुरत.
नवदीप सैनी के ओवर में आये कुल 9 रन, न्यूज़ीलैंड ने अब तक 6 ओवर में कुल 41 रन बना लिये हैं. रॉस टेलर और टिम सीफ़र्ट ने अभी तक 141.18 के स्ट्राइक रेट से 17 गेंदों पर 24 रन बनाये हैं.
शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में कुल 10 रन आये हैं, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 5 ओवर में 32 रन हो गया है. न्यूज़ीलैंड को इस मैच को जीतने के लिए 14.6 ओवर में 132 रन चाहिये|
न्यूज़ीलैंड की तरफ से टिम सीफ़र्ट 6 गेंदों पर 4 और रॉस टेलर 3 गेंदों पर 1 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. टिम सीफ़र्ट और रॉस टेलर ने अभी तक 33.33 के स्ट्राइक रेट से 1 रन बनाये हैं.न्यूज़ीलैंड ने 4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए हैं. न्यूज़ीलैंड की टीम अभी 5.5 के रन रेट से बल्लेबाजी कर रही है, इस मैच को जीतने के लिये टीम को 8.9 रन रेट से बल्लेबाजी करनी होगी जबकि टीम को जीत के लिए 164 रन चाहिये
न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच 5th T20I मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. टिम सीफ़र्ट 3 गेंदों पर 0 और कॉलिन मुनरो 5 गेंदों पर 15 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. न्यूज़ीलैंड ने 2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 7 रन बना लिए हैं. टीम को इस मैच को जीतने के लिए 8.3 के रन रेट से रन बनाने होंगे
वॉशिंगटन सुंदर के इस ओवर में कुल 7 रन आये हैं, न्यूज़ीलैंड का स्कोर, 1 ओवर में 7 रन हो गया है. न्यूज़ीलैंड की टीम अभी 7 के रन रेट से बल्लेबाजी कर रही है, इस मैच को जीतने के लिये टीम को 8.3 रन रेट से बल्लेबाजी करनी होगी, टीम को अभी जीत के लिए 157 रन और चाहिये, कॉलिन मुनरो और मार्टिन गप्टिल ने अभी तक 60 के स्ट्राइक रेट से 5 गेंदों पर 3 रन बनाये हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 5th T20I मुकाबला जारी है. मनीष पांडे 1 गेंदों पर 0 रन और श्रेयस अय्यर 29 गेंदों पर 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने 19 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए हैं. मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर के बीच अभी तक 1 गेंदों पर 0 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
इस ओवर में आये कुल 3 रन, इस समय श्रेयस अय्यर 28 गेंद पर 30 और शिवम दुबे 2 गेंद पर 1 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं
160011
इस ओवर में आये कुल 9 रन, इस समय श्रेयस अय्यर 22 गेंद पर 27 और शिवम दुबे 1 गेंद पर 1 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 5th T20I मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा 38 गेंदों पर 54 और श्रेयस अय्यर 20 गेंदों पर 25 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 16 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने अभी तक 134.62 के स्ट्राइक रेट से 26 गेंदों पर 35 रन बनाये हैं.
श्रेयस अय्यर 18 गेंदों पर 18 और रोहित शर्मा 34 गेंदों पर 47 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा ने अभी तक 100 के स्ट्राइक रेट से 21 गेंदों पर 21 रन बनाये हैं.
000011 हेमिश बेनेट के इस ओवर में आये कुल 2 रन, भारत का स्कोर, 14वां ओवर में 106 रन हो गया है, अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 149 रन बना लेगी. अगर टीम इसी रन रेट से खेलती है तो 149 रन बना लेगी. रोहित शर्मा 32 गेंदों पर 45 और श्रेयस अय्यर 14 गेंदों पर 9 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 5th T20I मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. भारत ने 13वांओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं. इस समय श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं. श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा ने अभी तक 80 के स्ट्राइक रेट से 8 रन बनाये हैं.
हेमिश बेनेट के इस ओवर में कुल 7 रन आये हैं, भारत का स्कोर, 12 ओवर में 101 रन हो गया है. श्रेयस अय्यर 3 गेंदों पर 5 और रोहित शर्मा 31 गेंदों पर 44 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 5th T20I मुकाबला बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. भारत की तरफ से के एल राहुल 44 और रोहित शर्मा 43 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 11 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं. के एल राहुल और रोहित शर्मा के बीच अभी तक 56 गेंदों पर 85 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 5th T20I मुकाबला जारी है. के एल राहुल 28 गेंदों पर 42 रन और रोहित शर्मा 27 गेंदों पर 35 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत ने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं. के एल राहुल और रोहित शर्मा के बीच अभी तक 50 गेंदों पर 72 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
के एल राहुल 27 गेंदों पर 38 और रोहित शर्मा 25 गेंदों पर 28 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 9 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं. के एल राहुल और रोहित शर्मा ने अभी तक 134.04 के स्ट्राइक रेट से 47 गेंदों पर 63 रन बनाये हैं.
211111
इस ओवर में आये कुल 7 रन, इस समय रोहित शर्मा 20 गेंद पर 19 और के एल राहुल 23 गेंद पर 36 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 5th T20I मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा 16 गेंदों पर 14 और के एल राहुल 21 गेंदों पर 34 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 7 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा और के एल राहुल ने अभी तक 143.75 के स्ट्राइक रेट से 32 गेंदों पर 46 रन बनाये हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 5th T20I मुकाबला बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. भारत की तरफ से के एल राहुल 33 और रोहित शर्मा 13 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं. के एल राहुल और रोहित शर्मा के बीच अभी तक 26 गेंदों पर 44 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 5th T20I मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा 11 गेंदों पर 12 और के एल राहुल 14 गेंदों 25 क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने पांचवां ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 5th T20I मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. के एल राहुल 13 गेंदों पर 24 और रोहित शर्मा 6 गेंदों पर 3 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं. दोनों प्लेयर्स शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 5th T20I मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. भारत ने तीसरा ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं. इस समय रोहित शर्मा और के एल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं. रोहित शर्मा और के एल राहुल ने अभी तक 212.5 के स्ट्राइक रेट से 17 रन बनाये हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 5th T20I मैच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. भारत ने दूसराओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 10 रन बना लिए हैं. इस समय रोहित शर्मा और के एल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं. रोहित शर्मा और के एल राहुल ने अभी तक 212.5 के स्ट्राइक रेट से 17 रन बनाये हैं.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 5th T20I मुकाबला बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेला जा रहा है. संजू सैमसन 5 गेंदों पर 2 और के एल राहुल 9 गेंदों पर 21 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने 1 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान के 8 रन बना लिए हैं. दोनों खिलाड़ी आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.
बैकग्राउंड
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया रविवार को ओवल मैदान पर पांचवां और आखिरी टी-20 मैच खेलेने मैदान पर उतेरगी. भारतीय टीम की नजर न्यूजीलैंड को 5-0 से क्लीन स्वीप करने पर होगी. वहीं, मेजबान न्यूजीलैंड की टीम लगातार चार मैच हारने के बाद अब इस मैच में सम्मान बचाने के लिए खेलेगी. कीवी टीम को पिछले दो मैचों में सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा है.
बता दें कि तीसरे टी-20 मैच में मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में 9 रन का शानदार बचाव किया था और मेजबान टीम के बल्लेबाजों केन विलियम्सन और रॉस टेलर को जरूरी रन नहीं बनाने दिए थे.
वहीं गेंदबाजी में टिम साउदी सुपर ओवर में 18 रन का बचाव नहीं कर पाए थे और रोहित शर्मा ने उनके ओवर में लगातार दो छक्के जड़कर भारत को जीत दिलाई थी. वहीं चौथे टी-20 मैच में भी कीवी टीम अंतिम ओवर में सात रन नहीं बना पाई थी और भारतीय तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने सात रन बचाने के अलावा दो विकेट भी हासिल किए थे. इस समय टीम इंडिया शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. कीवी टीम के लिए पांचवां टी-20 मैच इतना आसान नहीं होने वाला है.
पांचवें टी-20 मैच में एक बार फिर भारतीय युवा खिलाड़ी मौकों को अच्छे से भुनाने के लिए तैयार हैं तो अनुभवी न्यूजीलैंड की टीम चाहेगी वह इस सीरीज में भारत के हाथों 0-5 की क्लीन स्वीप से बचें.
बल्लेबाजी में जहां चौथे मैच में विलियम्सन की गैर मौजूदगी में कोलिन मुनरो और टिम सेइफर्ट ने अच्छा प्रदर्शन किया था, तो वहीं गेंदबाजी में साउदी का फॉर्म चिंता का विषय है.
टीमें (संभावित) :
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर.
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेजिन, कोलिन मुनरो, कोलिन डी ग्रांडहोम, टॉम ब्रूस, डार्ली मिशेल, मिशेल सैंटनर, टिम सेइफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -