IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम मुकाबला आज है. इस समय टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है. ऐसे में भारतीय टीम पांचवां और अंतिम टी-20 मुकाबला जीतकर सीरीज क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं कीवी टीम क्लीन स्वीप होने से बचने का पूरा प्रयास करेगी.


बता दें कि भारत ने तीसरे और चौथे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम को सुपर ओवर में मात दी. वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में चौथे टी-20 में जीत दर्ज करने के बाद भारत के बल्लेबाज मनीष पांडे ने कहा कि टीम रविवार को इसे 5-0 से अपने नाम करना चाहती है.


पांडे ने आगे कहा, "हमारे पास इसे 5-0 करने का अवसर है और ऐसा करना वास्तव में आश्चर्यजनक होगा. इसलिए, मुझे लगता है कि ऐसा करना शानदार होगा.'' जानते हैं कब और कहां खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी-20 मुकाबला.


भारत बनाम न्यूजीलैंड 5th T20I मैच कब है?


भारत बनाम न्यूजीलैंड पांचवां टी-20 आज खेला जाएगा.


कहां खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड पांचवां टी-20 मैच?


भारत बनाम न्यूजीलैंड पांचवां टी-20 मैच बे ओवल, माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा.


भारत बनाम न्यूजीलैंड पांचवां टी-20 मैच किस समय शुरू होगा?


भारत बनाम न्यूजीलैंड 5th T20I मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा.


भारत बनाम न्यूजीलैंड पांचवां टी-20 मैच कौन से टीवी चैनल प्रसारित करेंगे?


भारत बनाम न्यूजीलैंड पांचवां टी-20 मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर किया जाएगा.


न्यूजीलैंड बनाम भारत पांचवां टी-20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?


भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाले 5th टी-20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. आप एबीपी न्यूज़ पर लाइव अपडेट भी देख सकते हैं.


टीमें (संभावित) :
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर.


न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, टॉम ब्रूस, डार्ली मिशेल, मिशेल सैंटनर, स्कॉट कुगलेजिन, कोलिन मुनरो, कोलिन डी ग्रांडहोम, टिम सेइफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर.


ये भी पढ़ें:


ICC Test Rankings: टॉप पर बने हुए हैं विराट कोहली, रहाणे नौवें पायदान पर खिसके