एक्सप्लोरर
Advertisement
अकाश चोपड़ा ने सुनाई कहानी, कहा- 'कैसे सचिन तेंदुलकर ने की थी विराट की मदद'
विराट कोहली ने आज अपने करियर का 58वां अर्धशतक जड़ा जहां कप्तान कोहली के कवर ड्राइव को देखकर कमेंटेटर भी तारीफ करने लगे.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मुकाबले के दौरान पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल टीम के लिए ओपनिंग करने आए और दोनों के बीच 50 रनों का साझेदारी हुई. हालांकि दोनों कमाल नहीं दिखा पाए और जल्द ही पवेलियन आ गए. इसके बाद कप्तान कोहली बल्लेबाजी के लिए आए.
कोहली ने आते ही कवर ड्राइव मारा. हामिश बेन्नेट के 27वें ओवर में विराट ने ये कवर ड्राइव मारा.
इसी पर कमेंटेटर बात करने लगे की कोहली काफी परफेक्ट तरीके से कवर ड्राइव मारते हैं. इसी को देखते हुए आकाश चोपड़ा और हरभजन सिंह ने कहा कि साल 2014 के इंग्लैंड दौरे के बाद कप्तान कोहली ने काफी मेहनत की है. उस दौरान उन्होंने सचिन से टिप्स लिया था जहां लिटल मास्टर ने उनकी कवर ड्राइव मारने में काफी मदद की थी. इसके बाद कोहली काफी आत्मविश्वास के साथ कवर ड्राइव मारने लगे थे.
चोपड़ा के अनुसार सचिन ने कोहली से कहा था कि वो लंबा स्ट्राइक ले. जैसे वो स्पिनर को खेलने के लिए करते हैं. इसके बाद कोहली अक्सर तेज गेंदबाजों को खेलने के लिए अपने बॉडी के करीब गेंद को रखते हैं और खेलते हैं.
विराट ने आज अपना 58वां वनडे अर्धशतक लगाया लेकिन ईश सोढ़ी की एक बेहतरीन गूगली ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
झारखंड
इंडिया
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion