भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मुकाबले के दौरान पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल टीम के लिए ओपनिंग करने आए और दोनों के बीच 50 रनों का साझेदारी हुई. हालांकि दोनों कमाल नहीं दिखा पाए और जल्द ही पवेलियन आ गए. इसके बाद कप्तान कोहली बल्लेबाजी के लिए आए.


कोहली ने आते ही कवर ड्राइव मारा. हामिश बेन्नेट के 27वें ओवर में विराट ने ये कवर ड्राइव मारा.
इसी पर कमेंटेटर बात करने लगे की कोहली काफी परफेक्ट तरीके से कवर ड्राइव मारते हैं. इसी को देखते हुए आकाश चोपड़ा और हरभजन सिंह ने कहा कि साल 2014 के इंग्लैंड दौरे के बाद कप्तान कोहली ने काफी मेहनत की है. उस दौरान उन्होंने सचिन से टिप्स लिया था जहां लिटल मास्टर ने उनकी कवर ड्राइव मारने में काफी मदद की थी. इसके बाद कोहली काफी आत्मविश्वास के साथ कवर ड्राइव मारने लगे थे.

चोपड़ा के अनुसार सचिन ने कोहली से कहा था कि वो लंबा स्ट्राइक ले. जैसे वो स्पिनर को खेलने के लिए करते हैं. इसके बाद कोहली अक्सर तेज गेंदबाजों को खेलने के लिए अपने बॉडी के करीब गेंद को रखते हैं और खेलते हैं.

विराट ने आज अपना 58वां वनडे अर्धशतक लगाया लेकिन ईश सोढ़ी की एक बेहतरीन गूगली ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया.