Bengaluru Weather Report India vs New Zealand 1st Test: बेंगलुरु में हो रही बारिश से कई इलाकों में घुटनों से भी ऊपर पानी भर गया है. परिस्थितियों को बिगड़ता देख मौसम विभाग ने ऑरेंज एलर्ट जारी कर दिया है. भारी बारिश के कारण बुधवार को स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है और बुधवार के दिन बेंगलुरु काफी हद तक बंद रहने वाला है. परिस्थितियां बिगड़ने से बुधवार यानी 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच पर भी बारिश का साया मंडराने लगा है.


बारिश से पूरा शहर बेहाल है, इसलिए स्कूल तो बंद रहेंगे लेकिन कॉलेज खुले रहेंगे. मगर सभी शिक्षण संस्थानों को छात्रों की सुरक्षा के संबंध में कड़े सुरक्षा निर्देश जारी किए गए हैं. याद दिला दें कि बारिश के कारण मंगलवार को रोहित एंड कंपनी बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभ्यास नहीं कर पाई थी. इससे पहले दिन का खेल रद्द होने की संभावनाएं काफी अधिक हैं.


पहले दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल?


भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच का पहला पूरा दिन बारिश की भेंट चढ़ने का अनुमान है. पूरे दिन आसमान में काले बादल छाए रहेंगे. देर रात और सुबह भी बादल पानी बरसाते रहेंगे. दोपहर ढाई बजे बारिश रुकने का अनुमान है, लेकिन 4 बजे फिर से तेज बारिश की उम्मीद है. पहले टेस्ट मैचों के पांचों दिन बारिश होने की संभावना 60 प्रतिशत से अधिक है. ऐसे में बारिश रुकती भी है तो ग्राउंड स्टाफ के लिए मैदान को सुखा पाना बहुत मुश्किल होगा. इसलिए बेंगलुरु टेस्ट रद्द होने की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं. बताते चलें कि इससे पहले भारत-बांग्लादेश कानपुर टेस्ट में भी बारिश ने दखल दिया था, लेकिन टीम इंडिया के आक्रामक खेल ने 2 दिन के अंदर पूरा मैच ही खत्म कर डाला था.


यह भी पढ़ें:


IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले धोनी के चेले ने बदल ली पार्टी, अब कर रहा रोहित शर्मा का गुणगान