भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा जल्द ही उन महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने टेस्ट में बड़ा नाम किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार से दूसरे टेस्ट की शुरूआत होने वाली है क्राइस्टचर्च में ये मुकाबला खेला जाना है. विराट कोहली एंड कंपनी अपना पहला मैच 10 विकेट से गंवा चुकी है और सीरीज में 1-0 से आगे है. हालांकि यहां टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और वो दूसरे टेस्ट में इतिहास रच सकते हैं.

इशांत 300 विकेट लेने से सिर्फ 3 विकेट दूर हैं. अगर वो ऐसा करते हैं वो टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले भारत के छठे खिलाड़ी बन जाएंगे. कपिल देव और जहीर खान के बाद इशांत शर्मा भारत के तीसरे ऐसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे जिन्होंने ऐसा कारनामा किया है. दूसरे गेंदबाज जो 300 विकेट से ज्यादा ले चुके हैं इसमें स्पिनर्स अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और आर अश्विन हैं.

बता दें कि इशांत शर्मा अगर ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो वो 300 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे धीमे गेंदबाज होंगे. ये उनका 98वां टेस्ट होगा जहां वो न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी को लिस्ट में पिछे छोड़ देंगे. उन्होंने 94 टेस्ट में ये कारनामा किया था. वर्ल्ड क्रिकेट में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की अगर बात करें तो ये रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है जो 800 विकटों का हैं. वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में इशांत फिलहाल 297 विकेट के साथ 34वें नंबर पर हैं.

साल 2018 के बाद इशांत शर्मा का करियर थोड़ा बदला और वो टीम इंडिया के पेस अटैक के रेगुलर गेंदबाज बन गए. उन्होंने साल 2018 से लेकर अब तक कुल 71 विकेट लिए हैं.. बता दें कि हाल ही में इशांत शर्मा की तारीफ ऑस्ट्रेलियाई लेजेंड्री ग्लेन मैक्ग्रा ने भी की थी.