विराट एंड कंपनी न्यूजीलैंड में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है जहां टीम पहले ही एक टेस्ट हारकर सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है. ऐसे में आज दूसरे टेस्ट की भी शुरूआत हो गई है. और टीम इंडिया एक बार फिर बैकफुट पर नजर आ रही है. यहां टीम का कोई भी बल्लेबाज 50 रनों के ऊपर नहीं पहुंच पा रहा है तो वहीं कप्तान विराट कोहली का खराब फॉर्म भी चिंता की बात है. वो आज भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. यहां अगर टीम इंडिया ये मैच हार जाती है तो सीरीज भी गंवा देगी. टेस्ट चैंपियनशिप में टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा था लेकिन यहां न्यूजीलैंड के हाथों उसे पहली हार देखने को मिली.


टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बड़ा बयान दिया है. भारतीय बल्लेबाजों का न्यूजीलैंड की पिचों पर खराब प्रदर्शन शनिवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भी जारी रहा और इसी पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि अगर भारतीय टीम को महान टीम बनना है तो उसे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में जीतना होगा. वॉन ने ट्विटर पर लिखा, "न्यूजीलैंड, भारत को सीख दे रही है कि उन परिस्थितियों में कैसे खेला जाता है जहां गेंद हवा में लहरती है.. अगर भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में जीतना शुरू नहीं करता है तो वह महान टीम नहीं बन सकती."

मैच के पहले दिन भारतीय टीम 242 रनों पर ढेर हो गई. भारत को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में भी पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी के अर्धशतकों का अहम योगदान रहा.

पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से विफल रहे थे. टीम के कप्तान विराट कोहली का रनों का सूखा बदस्तूर जारी है.