भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा. पहले इनिंग्स में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 112 रनों की पारी खेली. राहुल ने वनडे में अपना पांचवा शतक जड़ा तो वहीं टॉप ऑर्डर के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी उठाई और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया.

राहुल ने अपने प्रदर्शन के दम पर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया और इतिहास रच दिया. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 नंबर से नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा और ऐसा करने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बने. पहले नंबर पर सुरेश रैना है जिन्होंने साल 2015 में वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जड़ा था.

बता दें कि एक बल्लेबाज 5 नंबर के नीचे आकर अगर बल्लेबाजी करता है तो उसके लिए शतक मारना बेहद मुश्किल होता है. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ये कारनामा साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था.

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज में टीम इंडिया पहले ही ये सीरीज हार चुकी है और टीम इंडिया अगर आज ये मैच भी हार जाती है तो सीरीज 3-0 से वाइटवॉश हो जाएगा यानी की जो टीम इंडिया ने टी 20 में न्यूजीलैंड के साथ किया था वही न्यूजीलैंड ने भारत के साथ वनडे में कर दिया.