नई दिल्ली: राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने क्रिकेट के लगभग सभी फार्मेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. बुधवार को उन्होंने न्यूजीलैंड के हामिल्टन मैदान में टी-20 मैच के दौरान एक नया कीर्तिमान स्थापित करने के करीब पहुंच गए हैं. इस मैच के बाद कोहली देश के सबसे सफल कैप्टन एमएस धोनी के बाद क्रिकेट की एलीट लिस्ट में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय कैप्टन होने वाले हैं.


दरअसल कोहली टी-20 मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले कैप्टन बनने से मात्र 25 रन ही पीछे हैं. कोहली इस समय धोनी, न्यूजीलैंड के कैप्टन कॉने विलिम्सन और साउथ अफ्रीका के कैप्टन फाफ डु प्लेसिस के बाद चौथे स्थान पर हैं.

साथ ही कोहली टी-20 मैचों में सर्वाधिक 50 प्लास बनाने वाले खिलाड़ियों से मात्र एक 50 रन दूर हैं. वर्तमान में कोहली के पास कई अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्डों की लंबी सूची है. इलके अलावा कोहली टी-20 मैचों में 50 छक्के लगाने वाले दूसरे कप्तान भी बन सकते हैं.


बता दें कि वर्तमान में यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के इयोन मोर्गन के पास है. कोहली इस सूची में शामिल होने से मात्र 7 रन दूर हैं. इंडिया टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के विरुद्ध दूसरी बार जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया न्यूजीलैंड से 2-0 से आगे है.


गौरतलब है कि शुक्रवार को ईडन पार्क में खेल गए एक मैच में 400 से अधिक रन बनाए गए. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर मात्र 132 रन बनाए थे. जबकि इसके जवाब में के एल राहुल के नेतृत्व में इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया.


ये भी पढ़ें: 

IND Vs NZ: तीसरे T-20 से पहले विराट कोहली ने दिखाए स्टंट, वीडियो हो रहा है वायरल

Shocking: आठ साल पहले ही हो गई थी ब्रायंट की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत की भविष्यवाणी!