पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने आज पहली बार वनडे में डेब्यू किया जहां न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मयंक और पृथ्वी ओपनिंग करने आए जहां इसके बाद विराट की बारी थी और फिर मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी केएल राहुल को दी गई थी. मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ जैसे ही बल्लेबाजी करने आए दोनों ने आते ही रिकॉर्ड बनाया और एक सूची में शामलि हो गए.

शॉ और अग्रवाल भारत की चौथी ऐसी ओपनिंग जोड़ी बन गई है जिन्होंने एक ही वनडे में अपना डेब्यू किया है. इससे पहले केएल राहुल और करूण नायर ने ऐसा किया था जब भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2016 में मैच खेला था.

4 बार जब दो डेब्यू करने वाले बल्लेबाजों ने एक साथ वनडे में की ओपनिंग

सुनील गावस्कर और सुधीर नायक- इंग्लैंड- 1974

पी शर्मा और दिलीप वेंगसरकर- न्यूजीलैंड- 1976

केएल राहुल और करूण नायर- जिम्बाब्वे- 2016

पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल- न्यूजीलैंड- 2020

शॉ और अग्रवाल ने भारत को ठीक ठाक शुरूआत दी और 8 ओवर के भीतर ही टीम के स्कोर को अर्धशतक तक पहुंचा दिया. वनडे डेब्यू में 50 रनों की साझेदारी वाली ये पहली जोड़ी बन गई. लेकिन इसके बाद दोनों काफी जल्दी आउट हो गए.

भारत ने यहां न्यूजीलैंड के सामने 348 रनों का लक्ष्य दिया है. यहां टीम इंडिया की तरफ से श्रेयस अय्यर ने शतक तो वहीं केएल राहुल ने शानदार 88 रन बनाए.