भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारतीय मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि हर बार आप नई प्लेइंग 11 के साथ नहीं खेल सकते. आपके एक खिलाड़ी को उसका रोल समझाना होगा. न्यूजीलैंड से पहले टेस्ट में 10 विकेट से मिली हार के बाद कपिल देव टीम के प्रदर्शन और सेलेक्शन से खुश नहीं हैं. कपिल ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम शुरू से ही अच्छा खेल रही है इसमें तीन मैचों की वनडे सीरीज जीत और फिर टेस्ट मैच शामिल है. लेकिन मुझे ये समझ नहीं आता कि हर बार हम नई टीम के साथ क्यों खेलते हैं. किसी भी खिलाड़ी की सिक्योरिटी टीम में नहीं है.
कपिल ने आगे कहा कि, ''टीम में कई बड़े नाम हैं. लेकि अगर आप 2 इनिंग्स में 200 से ज्यादा रन भी नहीं बनाते हैं तो यानी की आप कंडीशन को नहीं पढ़ पा रहे हैं. आपको प्लानिंग के साथ मैदान पर उतरना होगा, तभी आप कुछ कर पाएंगे''
कपिल देव इस बात से भी खुश नजर नहीं आए क्योंकि मैच में केएल राहुल को शामिल नहीं किया गया. किसी भी खिलाड़ी के फॉर्म को देखकर उसका चुनाव करना चाहिए न की फॉर्मेट के हिसाब से.
कपिल ने कहा कि जब हम खेलते थे जो खिलाड़ी आज खेल रहे हैं इसमें काफी अंतरह है. आपको टीम बनानी होगी और खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरना होगा. अगर हम ऐसे ही बदलाव करते जाएंगे तो आप मैच नहीं जी सकते.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
न्यूजीलैंड की हार के बाद कपिल देव ने कहा- 'हर मैच में नई टीम के साथ खेलोगे तो हार मिलेगी'
ABP News Bureau
Updated at:
25 Feb 2020 12:25 PM (IST)
कपिल ने कहा कि टीम में कई बड़े नाम हैं. लेकि अगर आप 2 इनिंग्स में 200 से ज्यादा रन भी नहीं बनाते हैं तो यानी की आप कंडीशन को नहीं पढ़ पा रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -