एक्सप्लोरर
Advertisement
NZ vs IND अभ्यास मैच: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम मजबूत स्थिति में, विहारी- पुजारा ने टीम को संभाला
इन दोनों के अलावा अगर कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंच सका तो वह हैं अजिंक्य रहाणे, जिन्होंने 18 रन बनाए. पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी वनडे की असफलता को पीछे नहीं छोड़ सकी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभ्यास मैच का आयोजन किया जा रहा है जहां टीम इंडिया ने पहले इनिंग्स में पुजारा और विहारी की पारी की मदद से 263 रनों का स्कोर किया. यहां टीम के दूसरे बल्लेबाज नहीं चल पाए तो वहीं न्यूजीलैंड के इनिंग्स में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और पूरी न्यूजीलैंड की टीम को 235 रनों पर ही आउट कर दिया. इसके बाद टीम एक बार फिर बल्लेबाजी करने आई जहां दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 59 रन बना लिए हैं. यहां टीम के पास 87 रनों का लीड आ चुका है.
इस बीच टीम इंडिया की पारी को संभालने का पूरा श्रेय पुजारा और विहारी को जाता है. विहारी ने 182 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 101 रन बनाए. वहीं पुजारा सात रनों से शतक से चूक गए. उन्होंने 211 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा.
इन दोनों के अलावा अगर कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंच सका तो वह हैं अजिंक्य रहाणे, जिन्होंने 18 रन बनाए. पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी वनडे की असफलता को पीछे नहीं छोड़ सकी. शॉ खाता भी नहीं खोल सके जबकि मयंक एक रन बनाकर आउट हो गए. सलामी बल्लेबाज की रेस में शामिल शुभमन गिल भी प्रभावित नहीं कर सके. वह भी अपना खाता नहीं खोल सके.
38 रनों के कुल स्कोर पर भारत ने अपने चार विकेट खो दिए थे. यहां से विहारी और पुजारा ने टीम को संभालते हुए बेहतरीन साझेदारी की. दोनों ने 195 रनों की साझेदारी की. पुजारा को जैक गिब्सन 233 के कुल स्कोर पर आउट किया जबकि विहारी रिटायर्ड हो गए.
रिद्धिमान साहा और रविचन्द्रन अश्विन खाता तक नहीं खोल सके. रवींद्र जडेजा ने आठ रन बनाए. उमेश यादव नौ रन ही बना सके.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion