भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभ्यास मैच का आयोजन किया जा रहा है जहां टीम इंडिया ने पहले इनिंग्स में पुजारा और विहारी की पारी की मदद से 263 रनों का स्कोर किया. यहां टीम के दूसरे बल्लेबाज नहीं चल पाए तो वहीं न्यूजीलैंड के इनिंग्स में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और पूरी न्यूजीलैंड की टीम को 235 रनों पर ही आउट कर दिया. इसके बाद टीम एक बार फिर बल्लेबाजी करने आई जहां दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 59 रन बना लिए हैं. यहां टीम के पास 87 रनों का लीड आ चुका है.
इस बीच टीम इंडिया की पारी को संभालने का पूरा श्रेय पुजारा और विहारी को जाता है. विहारी ने 182 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 101 रन बनाए. वहीं पुजारा सात रनों से शतक से चूक गए. उन्होंने 211 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा.
इन दोनों के अलावा अगर कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंच सका तो वह हैं अजिंक्य रहाणे, जिन्होंने 18 रन बनाए. पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी वनडे की असफलता को पीछे नहीं छोड़ सकी. शॉ खाता भी नहीं खोल सके जबकि मयंक एक रन बनाकर आउट हो गए. सलामी बल्लेबाज की रेस में शामिल शुभमन गिल भी प्रभावित नहीं कर सके. वह भी अपना खाता नहीं खोल सके.
38 रनों के कुल स्कोर पर भारत ने अपने चार विकेट खो दिए थे. यहां से विहारी और पुजारा ने टीम को संभालते हुए बेहतरीन साझेदारी की. दोनों ने 195 रनों की साझेदारी की. पुजारा को जैक गिब्सन 233 के कुल स्कोर पर आउट किया जबकि विहारी रिटायर्ड हो गए.
रिद्धिमान साहा और रविचन्द्रन अश्विन खाता तक नहीं खोल सके. रवींद्र जडेजा ने आठ रन बनाए. उमेश यादव नौ रन ही बना सके.
NZ vs IND अभ्यास मैच: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम मजबूत स्थिति में, विहारी- पुजारा ने टीम को संभाला
ABP News Bureau
Updated at:
15 Feb 2020 01:02 PM (IST)
इन दोनों के अलावा अगर कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंच सका तो वह हैं अजिंक्य रहाणे, जिन्होंने 18 रन बनाए. पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी वनडे की असफलता को पीछे नहीं छोड़ सकी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -