(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND Vs NZ: तीसरे वनडे में टीम में हो सकता है बड़ा बदलाव, टीम से जुड़े ये दो स्टार खिलाड़ी
IND Vs NZ: वनडे सीरीज में दोनों ही टीमों को चोट की परेशानी से जूझना पड़ रहा है. इंडिया और न्यूजीलैंड के कई स्टार खिलाड़ी इस सीरीज में चोटिल हो चुके हैं.
IND Vs NZ: पहले दो वनडे में टीम इंडिया को हराकर न्यूजीलैंड तीन मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है. हालांकि तीसरे और आखिरी वनडे से पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है. अपने खिलाड़ियों की चोट से परेशान न्यूजीलैंड ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच के लिए इश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर को टीम में शामिल करने का फैसला किया है. सोढ़ी और टिकनर क्राइस्टचर्च में इंडिया-ए के साथ जारी दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ए टीम का हिस्सा थे.
कीवी टीम अपने खिलाड़ियों की चोट से परेशान है. मिशेल सैंटनर, टिम साउदी पेट की समस्या से पीड़ित हैं जबकि स्काट कुगेलेजिन को वायरल फीवर है. इन तीनों के तीसरे वनडे में खेलने को लेकर संदेह है. सैंटनर और कुगेलेजिन तो भारत के साथ आकलैंड में हुए दूसरे वनडे में भी नहीं खेल सके थे. साउदी हालांकि तबीयत पूरी तरह ठीक नहीं होने के बावजूद खेले थे और उन्होंने विराट कोहली का विकेट भी लिया था.
इन सबके अलावा कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन भी चोटिल हैं. केन कंधे की चोट के कारण पांच मैचों की टी-20 सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों और शुरुआती दो वनडे मैचों में नहीं खेल सके थे.
हार का बदला लेना चाहता है न्यूजीलैंड
ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में न्यूजीलैंड को 5-0 से हार का सामना करना पड़ा था. ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में करारी हार का सामना करने के बाद न्यूजीलैंड की नज़रें अब वनडे सीरीज में क्लिन स्विप कर अपनी हार का बदला लेने पर हैं. न्यूजीलैंड ने पहले मुकाबले में 347 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया को चार विकेट से हराया था, जबकि दूसरे वनडे में उसके गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को 22 रन से जीत दिलाई.
IND vs NZ: भारत हार गई सीरीज फिर भी टीम से खुश हैं विराट कोहली, कही ये बड़ी बात
दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद औसत रहा और टीम ने 100 रन के भीतर ही पांच विकेट गंवा दिए थे. अब तक इंडिया के दोनों नए ओपन पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं. ऐसे में हो सकता है कि साख बचाने के लिए टीम में कोई बड़ा बदलाव देखने को मिल जाए.