IND vs NZ 2nd T20: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिया 192 रनों का लक्ष्य, सूर्यकुमार ने जड़ा तूफानी शतक
IND vs NZ 2nd T20: भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने दमदार शतक जड़ा.
![IND vs NZ 2nd T20: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिया 192 रनों का लक्ष्य, सूर्यकुमार ने जड़ा तूफानी शतक india vs new zealand first innings suryakumar yadav hits century Mount Maunganui IND vs NZ 2nd T20: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दिया 192 रनों का लक्ष्य, सूर्यकुमार ने जड़ा तूफानी शतक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/20/57179a26fff00ec4e3d3495060b4e8d81668933231832344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Zealand vs India, 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. सूर्या की बैटिंग के आगे न्यूजीलैंड के गेंदबाज पूरी तरह से फेल साबित हुए. उन्होंने महज 51 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 111 रन बनाए. सूर्यकुमार की इस पारी में 11 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 3 विकेट लिए.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर खिलाड़ी ऋषभ पंत महज 6 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ईशान किशन ने सूर्यकुमार यादव के अहम साझेदारी निभाई. इसके बाद ईशान 31 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके बाद श्रेयस अय्यर बैटिंग करने पहुंचे. लेकिन वे भी कुछ खास नहीं कर पाए. अय्यर 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 9 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का लगाया.
हार्दिक पांड्या 13 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. जबकि दीपक हुड्डा खाता तक नहीं खोल सके. वे पहली ही गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए. वाशिंगटन सुंदर भी पहली ही गेंद पर कैच आउट हो गए. वे भी खाता नहीं खोल पाए. सूर्यकुमार अंत तक टिके रहे. उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 111 रन बनाए. सूर्या ने इस पारी में 7 छक्के और 11 चौके जड़े. इस दौरान 217.65 उनका स्ट्राइक रेट रहा. इस तरह टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए.
न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने 4 ओवरों में 34 रन देकर 3 विकेट लिए. ईश सोढी ने एक विकेट लिया. उन्होंने 4 ओवरों में 35 रन दिए. एडम मिल्ने ने 4 ओवरों में 35 रन दिए. हालांकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. लॉकी फर्ग्यूसन ने 4 ओवरों में 49 रन देकर 2 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें : IPL 2023: जब धोनी ने कहा था कि मेरा आखिरी मुकाबला चेन्नई में होगा, क्या इस बार खेलेंगे अपना आखिरी मैच?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)