Wellington Weather Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 नवंबर (शुक्रवार) से टी20 सीरीज की शुरुआत होनी है, लेकिन पहले मैच से पहले ही एक निराश करने वाली खबर आ रही है. दरअसल पहले टी20 मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है और यह मैच रद्द हो सकता है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम नई शुरुआत करने वाली है, लेकिन इसका इंतजार कर रहे क्रिकेट फैंस को निराशा हाथ लग सकती है. आइए जानते हैं पहले मैच के लिए क्या रहेगा मौसम का मिजाज.
बारिश डालेगी मैच में खलल?
मौसम के ताजा अपडेट के मुताबिक कल बादल छाए रहेंगे और शाम के समय बारिश होने की भी संभावना है. वेलिंग्टन में शुक्रवार को बारिश होने के पूरे आसार हैं. दोपहर के बाद बारिश और हवा चलने की उम्मीद जताई जा रही है. बारिश और मौसम में नमी होने के कारण तापमान भी 14 डिग्री सेल्शियस तक गिर सकता है.
वेलिंग्टन में कैसी हो सकती है पिच?
वेलिंग्टन में हमेशा बल्लेबाजों को मदद मिली है तो शुक्रवार के मैच में भी बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. इस मैदान पर तेज गेंदबाजों ने स्पिनर्स के मुकाबले अधिक सफलता हासिल की है. बारिश और बादल के बीच तेज गेंदबाजों का काम और भी आसान हो सकता है. दोनों ही टीमें कम से कम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला ले सकती हैं.
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
यह भी पढ़ें: