Wellington Weather Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच पर बारिश का खतरा टला नहीं है. वेलिंग्टन में होने वाले इस मुकाबले में बारिश का खलल पड़ने की पूरी उम्मीद है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी देखने को मिला था कि बारिश ने कई मैचों में फैंस का दिल तोड़ा था. भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही देशों के फैंस चाहेंगे कि मुकाबले पर बारिश का असर कम से कम हो और उन्हें एक अच्छा मैच देखने को मौका मिले. आइए जानते हैं कैसा रहने वाला है मौसम.
बारिश की है पूरी संभावना
वेलिंग्टन में फिलहाल बादल छाए हुए हैं और शाम होने तक बारिश होने की पूरी संभावना है. न्यूजीलैंड के समयानुसार शाम चार बजे से लेकर रात 10 बजे तक बारिश होते रहने की उम्मीद है. अधिक बारिश की चेतावनी भी अब आने लगी है. यदि मौसम ऐसा ही रहा तो पहले टी20 में एक भी गेंद देख पाना फैंस के लिए मुश्किल रहेगा. फिलहाल तो उम्मीद यही करते हैं कि किस तरह बारिश इस मैच से दूर रहे और फैंस को मैच देखने का मौका मिले.
हार्दिक की कप्तानी में नया आगाज करेगी भारतीय टीम
न्यूजीलैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों को आराम दिया गया है. शुभमन गिल, ईशान किशन और दीपक हूडा जैसे नए खिलाड़ियों को दौरे के लिए टीम में चुना गया है. हार्दिक पंड्या को टीम की कप्तानी सौंपी गई है. हार्दिक को टी20 में स्थाई कप्तान बनाए जाने की भी मांग हो रही है और ऐसे में वह टीम को न्यूजीलैंड में सफलता दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ें: