भारतीय ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बाहर कर दिया गया है. बीसीसीआई ने शनिवार को इस बात का एलान किया. बोर्ड ने कहा कि वो एनसीए हेड फीजियो आशिष कौशिक के साथ वो लंदन गए हैं. हार्दिक को एनसीए में ही रखा जाएगा जहां उनकी रिक्वरी पर ध्यान दिया जाएगा.
पंड्या हाल ही में फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे. इसके बाद वो अब तक नेशनल टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. उन्हें इसी खातिर इंडिया ए टीम से भी बाहर रखा गया था. उनकी जगह विजय शंकर को टीम में लिया गया जिससे 50-50 वॉर्म अप मैच में उन्हें खिलाया जा सके.
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ये कह चुके हैं कि हार्दिक पंड्या अभी तक फिट नहीं हुए हैं और उन्हें अभी भी समय लगेगा. फिलहाल वो नहीं खेल सकते हैं. हार्दिक ने आखिरी टी20 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सितंबर के महीने में खेली थी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज आखिरी टी20 मैच खेला जा रहा है यहां टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 4-0 से आगे हैं. ऐसे में अगर आज टीम इंडिया ये भी जीत जाती है तो टीम पहली बार न्यूजीलैंड में वाइटवॉश कर देगी.
IND vs NZ: टेस्ट सीरीज से भी बाहर हुए हार्दिक पंड्या, चोट के कारण नहीं हो पा रहे हैं टीम में शामिल
ABP News Bureau
Updated at:
02 Feb 2020 01:02 PM (IST)
हार्दिक पंड्या को न्यूजीलैंड में होने वाले टेस्ट सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है. वो चोटिल हैं और अभी तक अपनी फिटनेस को साबित नहीं कर पाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -