IND vs NZ: 347 रन का स्कोर भी डिफेंड नहीं कर पाई थी टीम इंडिया, हैमिल्टन में ऐसा रहा था पिछला मुकाबला
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (27 नवंबर) सुबह 7 बजे हैमिल्टन में खेला जाएगा.
India vs New Zealand Hamilton ODI: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमें शनिवार को हैमिल्टन (Hamilton) के सेडन पार्क में आमने-सामने होगी. यहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. पहले मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से शिकस्त मिली थी, ऐसे में इस मुकाबले में टीम इंडिया को हर हाल में जीत की दरकार होगी. हारने पर टीम इंडिया के हाथ से सीरीज फिसल जाएगी.
वैसे, हैमिल्टन के आंकड़े टीम इंडिया के पक्ष में नहीं जा रहे हैं. भारतीय टीम ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 वनडे मैच खेले हैं और उसे केवल एक में जीत हासिल हो सकी है, बाकी 6 मैच कीवी टीम के हिस्से आए हैं. यहां पिछले मुकाबले में तो भारतीय टीम 347 रन का स्कोर भी डिफेंड नहीं कर पाई थी.
हैमिल्टन में पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया था दम
5 फरवरी 2020 को हैमिल्टन में हुए भारत-न्यूजीलैंड मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पृथ्वी शॉ (20) और मयंक अग्रवाल (32) ने तेज शुरुआत की लेकिन 54 रन के कुल योग पर दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. यहां से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच 102 रन की साझेदारी हुई. यहां विराट कोहली 51 रन बनाकर आउट हुए.
श्रेयस अय्यर ने यहां से केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. अय्यर ने 107 गेंद पर 103 रन की दमदार पारी खेली. वहीं केएल राहुल ने 64 गेंद पर ताबड़तोड़ 88 रन जड़े. केदार जाधव ने भी 15 गेंद पर 26 रन की पारी खेली. टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 347 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
भारतीय गेंदबाज रहे थे बेदम
347 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने मजबूत शुरुआत की. मार्टिन गुप्टिल और हैनरी निकोलस ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े. यहां गुप्टिल 32 रन बनाकर आउट हो गए. टॉम ब्लंडेल भी 9 रन बनाकर चलते बने. यहां से हैनरी निकोलस (78), रॉस टेलर (109) और टॉम लाथम (69) की तेज तर्रार पारियां आई और न्यूजीलैंड की टीम आसानी से जीत की दहलीज़ पर पहुंच गई. कीवी टीम ने यह मुकाबला 6 विकेट खोते हुए 48.1 ओवर में ही अपने नाम कर लिया. बुमराह, शमी और शार्दुल का तेज गेंदबाजी अटैक तो फ्लॉप रहा ही, साथ ही कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा भी कुछ खास नहीं कर सके.
यह भी पढ़ें...