World Cup: ये हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी, 3 इस बार भी टीम में मौजूद
World Cup: रविवार को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. दोनों ही टीमें अपना 1-1 मैच गंवा चुकी हैं. यह मैच दोनों के लिए करो या मरो की स्थिति वाला होगा.
ICC T-20 World Cup 2021: भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही पाकिस्तान से हारकर वर्ल्ड कप में बाहर होने की कगार पर हैं. दोनों के लिए रविवार को होने वाला अगला मुकाबला बेहद अहम है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार ग्रुप से सिर्फ 2 ही टीमें अगले राउंड यानी सेमीफाइनल में पहुंच पाएंगी. पाकिस्तान अपने शुरुआती 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर चुका है. वहीं इस ग्रुप से अगली टीम कौन होगी, यह बहुत हद तक भारत-न्यूजीलैंड के मैच पर निर्भर करेगा. भारत के लिए इस मैच में सबसे अच्छी बात यह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 में सबसे ज्यादा विकेट लाने वाले 5 भारतीय खिलाड़ियों में से 3 खिलाड़ी इस बार की वर्ल्ड कप स्क्वॉड में मौजूद हैं.
1- इरफान पठान
इरफान पठान क्रिकेट के सभी फार्मेट्स से सन्यास ले चुके हैं और हाल फिलहाल कमेंट्री बॉक्स में नजर आ रहे हैं. इरफान पठान के नाम T-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट हैं. उनका बेस्ट पफार्मेंस 3/31 रहा है. इरफान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2012 में आखिरी मैच खेला था.
2-रविंद्र जडेजा
जडेजा इस बार की स्क्वॉड में शामिल हैं और जबरदस्त फॉर्म में भी हैं. इस ऑलराउंडर के नाम भी न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 में 5 विकेट हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ जडेजा का इकनॉमी रेट भी महज 5.88 का है.
3- यूजवेंद्र चहल
चहल इस बार टीम इंडिया में शामिल नहीं हैं लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन दमदार रहा है. कीवियों के खिलाफ चहल ने 10 मैच खेलकर 7 विकेट चटकाए हैं.
2- शार्दुल ठाकुर
शार्दुल पिछले एक साल से टीम इंडिया के लिए लगातार विकेट निकालते रहे हैं. T-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वे दूसरे सबसे सफल बॉलर रहे हैं. उन्होंने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 T-20 मुकाबलों में 8 विकेट लिए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इनका इकनॉमी रेट 10 के करीब रहा है. रविवार को शार्दुल की जगह टीम में लगभग पक्की मानी जा रही है.
5- जसप्रीत बुमराह
बुमराह 10 विकटों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं. महज 9 मुकाबलों में उन्होंने 10 कीवी खिलाड़ियों का शिकार किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ बुमराह का बेस्ट परफार्मेंस 3/12 है. पिछले कुछ सालों से बुमराह टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज रहे हैं और रविवार को होने वाले मैच में भी टीम इंडिया की गेंदबाजी का दारोमदार उन्हीं पर ही रहना है.
T20 World Cup: इस विश्वकप में पाकिस्तान के बल्लेबाज को आउट करने वाला पहला गेंदबाज बना ये 'भारतीय'
IND vs NZ: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी भिड़ंत, बोल्ट-रोहित पर रहेंगी नजरें