एक्सप्लोरर
Advertisement
IND vs NZ: पृथ्वी शॉ के बाएं पांव में सूजन, नहीं खेल पाएं अगला टेस्ट तो शुभमन गिल को मिलेगा मौका
शुभमन गिल के लिए गुरूवार का नेट सेशन काफी अच्छा रहा. ऐसे में वो मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी ले सकते हैं.
युवा ओपनर पृथ्वी शॉ ने गुरूवार को हुए ट्रेनिंग सेशन को मिस किया. कहा जा रहा है कि उनके बाएं पांव में सूजन के कारण उन्होंने ऐसा किया. अब टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता की खबर है क्योंकि शनिवार से न्यूजीलैंड और भारत के बीच दूसरे टेस्ट की शुरूआत होने वाली है. सूत्रों की मानें तो शॉ का खून जांच होगा जिसके बाद ही रिपोर्ट में ये पता चलेगा कि वो अगला टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं. ऐसे में अगर शॉ अगला टेस्ट नहीं खेल पाते हैं तो टीम में शुभमन गिल को मौका मिल सकता है.
शुभमन गिल के लिए गुरूवार का नेट सेशन काफी अच्छा रहा. ऐसे में वो मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी ले सकते हैं. बता दें कि गुरूवार को टीम के कोच रवि शास्त्री शुभमन गिल के पास गए और इस दौरान उन्होंने गिल का इनपुट लिया जहां उनके टेक्निकल और और फुटवर्क को लेकर बातें की.
बता दें कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ऐसे में उम्मीद कर रहा है कि शॉ के लिए ये चिंता की खबर न हो. शॉ के लिए हालांकि ये दौरा ज्यादा खास नहीं रहा और पहले टेस्ट के दोनों इनिंग्स में वो सस्ते में पवेलियन लौट गए.
टिम साउदी ने उन्हें पहले इनिंग्स में जहां 16 रन पर आउट किया था तो वहीं दूसरे इनिंग्स में ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें शॉर्ट गेंद डालकर 14 रनों पर पवेलियन भेज दिया. कप्तान विराट कोहली को शॉ पर अभी भी भरोसा है और उन्होंने कहा है कि शॉ जल्द ही अपना बेस्ट प्रदर्शन देंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion