Ish Sodhi: भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में खेला गया आखिरी टी20 मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ. दूसरी पारी में बारिश आ जाने के कारण मैच रोकना पड़ा और फिर इसे दोबारा शुरू नहीं किया जा सका. चूंकि दूसरी पारी में नौ ओवर का खेल हो गया था तो अंपायरों ने डकवर्थ-लुईस नियम लगाने का फैसला लिया. इस नियम के आधार पर दोनों टीमों का स्कोर बराबर था और मैच को टाई पर समाप्त किया गया. मैच में एक विकेट लेने के साथ ही कीवी स्पिनर ईश सोढ़ी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.


भारत के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने सोढ़ी


सोढ़ी भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. सोढ़ी ने भारत के खिलाफ 17 मैचों में 22 विकेट ले लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 19.63 और इकॉनमी 7.32 की रही है. उन्होंने भारत के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को पीछे छोड़ा है. जॉर्डन ने भारत के खिलाफ 15 मैचों में 25.42 की औसत के साथ 21 विकेट हासिल किए हैं. न्यूजीलैंड के ही टिम साउथी भारत के खिलाफ तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. साउथी ने 17 मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं.


भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल


पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 160 रन बनाए थे. खराब शुरुआत के बाद डेवोन कोन्वे और ग्लेन फिलिप्स के अर्धशतकों की बदौलत उन्होंने वापसी कर ली थी, लेकिन अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए कीवी टीम को बहुत बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट हासिल किए और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. यह पहला मौका है जब एक ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत के दो गेंदबाजों ने चार विकेट हासिल किए हैं.


स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने भी लगातार विकेट गंवाए, लेकिन हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों में 30 रनों की तेज पारी खेलते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखा. हार्दिक की पारी का ही कमाल था कि डकवर्थ-लुईस लगने के बाद भारतीय टीम मैच को टाई करा ले गई वर्ना उन्हें हार का मुंह भी देखना पड़ सकता था.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ 2022: सूर्यकुमार यादव ने अपने नाम किया बड़ा रिकार्ड, इस मामले में विराट कोहली की बराबरी की