Ish Sodhi vs India in T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में बेहतरीन एक्शन देखने को मिल सकता है. होम टीम के लिए लेग स्पिनर ईश सोढ़ी काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं क्योंकि उनके पास इस फॉर्मेट का काफी अधिक अनुभव है. सोढ़ी लगातार क्रिकेट खेलते रहते हैं और टी20 में भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है. सोढ़ी यदि लय में रहे तो भारत के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं. आइए जानते हैं भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में कैसा रहा है उनका प्रदर्शन.
भारत के खिलाफ 20 विकेट ले चुके हैं सोढ़ी
टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ सोढ़ी का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने भारत के खिलाफ 15 मैचों में 19.25 की शानदार औसत के साथ 20 विकेट हासिल किए हैं. इस फॉर्मेट में वह भारत के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज हैं. सोढ़ी की इकॉनमी भी केवल 7.26 की रही है. भारत के खिलाफ 18 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. सोढ़ी आईपीएल में भी खेलते रहे हैं तो उन्हें कई भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी और मजबूतियां भी पता हैं.
2020 में भले ही कीवी टीम को 5-0 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था, लेकिन सोढ़ी का प्रदर्शन ठीक रहा था. उन्होंने पांच मैचों में 24.33 की औसत के साथ छह विकेट अपने नाम किए थे. 26 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था. भारत दौरे पर पिछले साल जब दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20 सीरीज खेली गई थी तो सोढ़ी ने दो मैचों में केवल एक ही विकेट हासिल किया था.
यह भी पढ़ें: